पापुआ न्यूगिनी में उलावुन ज्वालामुखी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. इस ज्वालामुखी से बुधवार को धुआं निकलना शुरू हुआ. जिसके बाद इसमें एक बड़ा ब्लास्ट देखा गया. ब्लास्ट इतना बड़ा था कि इसकी लपटें हजारों फीट ऊपर तक उठीं. जिसके बाद काले धुएं का गुबार उठ गया. इस घटना का एक सेटेलाइट वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें ज्वालामुखी फटता हुआ दिख रहा है.
उलावुन को दुनिया के सबसे खतरनाक ज्वालामुखियों में से एक माना जाता है. इसीलिए खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगों को इसके सक्रिय होने से पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था
जिसने भी इस वीडियो को देखा वो हैरान रह गया. लोगों का कहना है कि ऐसा और इतना बड़ा ब्लास्ट उन्होंने पहले कभी भी नहीं देखा है. कई आम लोगों के अलावा कुछ साइंटिस्ट्स ने भी इस सेटेलाइट वीडियो को शेयर किया है.
चेतावनी हुई थी जारी
इस ज्वालामुखी के लिए पश्चिमी न्यू ब्रिटेन आपदा कार्यालय की तरफ से पहले ही एजवाइजरी जारी कर दी गई थी. एक अधिकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 7 बजे ज्वालामुखी से राख निकलनी शुरू हो चुकी थी. जिसके तुरंत बाद इसके विस्फोट की चेतावनी जारी कर दी गई.
हाईवे को भी करना पड़ा बंद
इस ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद हैलीकॉप्टर उड़ा रहे एक पायलट ने पूरा मंजर बयां किया. उन्होंने बताया कि लावा के साथ ज्वालामुखी की राख पूरे इलाके में फैल चुकी थी. काले धुंए का गुबार हजारों फीट ऊपर तक उठा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्वालामुखी के लावे से आइलैंड के नॉर्थ हाइवे को बंद करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के अंतरिक्ष विज्ञान ब्यूरो के मुताबिक ज्वालामुखी की राख हवा में करीब 13 किलोमीटर (44 हजार फीट) तक फैली थी. जिसके बाद इस राख के चलते हवाई यात्रा के लिए भी रेड वार्निंग जारी की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)