इजरायल (Israel) की बिजनेस मीडिया साइट कैलकलिस्ट की एक जांच के मुताबिक इजरायली पुलिस (Israel Police) ने कथित तौर पर एनएसओ समूह के विवादास्पद पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus Software) का इस्तेमाल करते हुए राजनेताओं और कार्यकर्ताओं सहित इजरायली नागरिकों के वारंटलेस फोन इंटरसेप्ट किए.
जिन लोगों को निशाना बनाया गया उनमें स्थानीय मेयर, पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ राजनीतिक विरोध करने वाले नेता और पूर्व सरकारी कर्मचारी शामिल थे.
इजरायल की पुलिस को पेगासस के इस्तेमाल का अधिकार नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली नागरिकों की बिना कोर्ट सुपरविजन के निगरानी की गई थी और डेटा का इस्तेमाल कैसे किया गया था इसकी भी निगरानी नहीं की गई. इजरायल पुलिस सेवा और एक सरकारी मंत्री द्वारा स्पष्ट रूप से इस दावे से इनकार किया गया.
इजराइली डेली हारेत्ज में एक अलग रिपोर्ट में अखबार द्वारा देखे गए एक चालान के आधार पर सुझाव दिया गया था कि इजरायली पुलिस को 2013 में एनएसओ समूह द्वारा 2.7m शेकेल (£ 635,000) के लिए चालान किया गया था. जाहिर तौर पर सॉफ्टवेयर के बेसिक वर्जन के लिए.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सबसे पहले 2013 में पेगासस सॉफ्टवेयर हासिल किया था जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2015 में शुरू किया था.
इजरायल के कानून के तहत केवल देश की घरेलू खुफिया एजेंसी, 'शिन बेट' के पास अदालत के आदेश के बिना इस तरह के सेल फोन हैकिंग को अंजाम देने का अधिकार है और वह भी फिलिस्तीनियों, इजरायल-अरब या इजरायल-यहूदियों से होने वाले आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए. इंटरसेप्शन के लिए शिन बेट के एक वरिष्ठ अधिकारी या अटॉर्नी जनरल के कार्यालय से अप्रूवल की आवश्यकता होती है.
हालांकि इजराइली पुलिस सेवा को ऐसी कोई अधिकार नहीं है और उसे इसके इस्तेमाल के लिए अदालत के आदेश की जरूरत होती है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने स्पाइवेयर के इस्तेमाल को कानूनी खामियों की वजह से उचित ठहराया हो सकता है, क्योंकि यह तकनीक मौजूदा कानूनों द्वारा कवर नहीं की गई थी.
इजरायली पुलिस सेवा द्वारा जारी एक बयान में इस बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने वारंट रहित इंटेरसेप्शन किया. इस बात पर चर्चा करने से इनकार कर दिया कि क्या पेगासस का इस्तेमाल इंटेरसेप्शन के लिए किया गया था.
निर्माता कंपनी ने कहा- हमें इसके इस्तेमाल की जानकारी नहीं
यह दावा अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि पहली बार यह इजरायल को दिए गए उन आश्वासनों को चुनौती देता है, जिनमें कहा गया था कि उन्हें पेगासस द्वारा टारगेट नहीं किया जा सकता है.
रिपोर्ट के छपने के बाद एनएसओ द्वारा जारी एक बयान में इसने अपने दावे को दोहराया कि उसके पास इस बात का कोई इनपुट नहीं था कि उसके ग्राहक अपने स्पाइवेयर का इस्तेमाल कैसे करते हैं.
"एक नियम के रूप में, हम मौजूदा या संभावित ग्राहकों पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि कंपनी अपने ग्राहकों द्वारा रखे गए सिस्टम को संचालित नहीं करती है और उन्हें एक्टिव करने में शामिल नहीं है."एनएसओ
"कंपनी अपने उत्पादों को लाइसेंस और पर्यवेक्षण के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए कानूनी तरीके से और अदालत के आदेशों और प्रत्येक देश के स्थानीय कानून के अनुसार अपराध और आतंक को रोकने के लिए बेचती है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)