ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप को हटाने से पेंस का इनकार, कई रिपब्लिकन महाभियोग के पक्ष में

पेंस ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी को लिखा लेटर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के नेताओं से मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हटाने के लिए संविधान के 25वें संशोधन के इस्तेमाल का समर्थन नहीं करते. न्यूज एजेंसी AFP की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पेंस ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी को लेटर लिखकर कहा, ‘’राष्ट्रपति के कार्यकाल में महज 8 दिन बचे हैं, आप और डेमोक्रेटिक कॉकस मांग कर रहे हैं कि कैबिनेट और मैं 25वें संशोधन का इस्तेमाल करूं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कदम हमारे देश के हित में होगा या हमारे संविधान के अनुरूप होगा.’’ 
0

बता दें कि ज्यादातर रिपब्लिकन सांसदों ने सोमवार को सदन में डेमोक्रेटिक सदस्यों के उस अनुरोध को खारिज कर दिया था, जिसमें ट्रंप को राष्ट्रपति पद से जल्द हटाने के लिए उपराष्ट्रपति पेंस से संविधान के 25वें संशोधन के इस्तेमाल की अपील पर सर्वसम्मति की मांग की गई थी.

AFP के मुताबिक, इस प्रस्ताव पर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में वोटिंग होनी थी, हालांकि उससे कुछ घंटे पहले ही उपराष्ट्रपति का लेटर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई रिपब्लिकन सांसद बोले- ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का करेंगे समर्थन

ट्रंप के खिलाफ सोमवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने महाभियोग प्रस्ताव पेश किया था. इन सांसदों ने प्रस्ताव पेश करते हुए ट्रंप पर अपने समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा भड़काने के लिए उकसाने का आरोप लगाया.

प्रस्ताव में कहा गया कि ट्रंप ने अपने समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग की घेराबंदी के लिए तब उकसाया, जब वहां इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की गिनती चल रही थी और लोगों के धावा बोलने की वजह से यह प्रक्रिया बाधित हुई. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

फोर्ब्स के मुताबिक, रिपब्लिकन सासंदों के एक ग्रुप ने कहा है कि वो ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के समर्थन में वोट करेगा. फोर्ब्स ने कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि 10-20 रिपब्लिकन्स ने निजी तौर पर संकेत दिए हैं कि वे महाभियोग का समर्थन करेंगे.

मंगलवार को लिज चेनी ने कहा कि वह महाभियोग का समर्थन करेंगी. जॉन केटको सार्वजनिक तौर पर महाभियोग के समर्थन में आ चुके हैं. इसके अलावा फ्रेड उप्टन के प्रवक्ता ने फोर्ब्स को बताया है कि फ्रेड महाभियोग का समर्थन करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×