शुक्रवार 24 सितंबर को व्हाइट हाउस (White House) में क्वाड सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम Scott Morrison और जापान के प्रधानमंत्री Yoshihide Suga शामिल हुए.
सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा:
"एक तरह से हमारा क्वाड 'वैश्विक भलाई के लिए बल के रूप में काम करेगा. मेरा मानना है कि क्वाड में हमारा सहयोग इंडो-पैसिफिक के साथ-साथ पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करेगा."
PM मोदी ने कहा कि हमारे चार देश 2004 की सुनामी के बाद पहली बार हिंद-प्रशांत क्षेत्र की मदद के लिए आगे आए थे.
आज, जब दुनिया COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ रही है, हम मानवता के कल्याण के लिए एक बार फिर क्वाड के रूप में यहां आए हैं.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि हमारी वैक्सीन की पहल इंडो-पैसिफिक देशों की मदद करेगी.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपने दोस्तों के साथ चर्चा करने में खुशी होगी कि चाहे वह आपूर्ति श्रृंखला, वैश्विक सुरक्षा, जलवायु कार्रवाई, COVID-19 महामारी के दौरान के कार्य हों या तकनीकी सहयोग हो, क्वाड ने हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया.
प्रधानमंत्री मोदी कार्यालय के ट्विटर हैंडल से क्वाड नेताओं की एक तस्वीर साझा की गई. ट्वीट में शीर्षक था, क्वाड- विश्व की भलाई के लिए एक फोर्स.
नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बैठक में बाइडेन को धन्यवाद दिया
इससे पहले अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे पर आए पीएम मोदी ने ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन से मीटिंग के दौरान कहा कि मैं और मेरे प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.
इससे पहले हमें चर्चा करने का अवसर मिला था और उस समय आपने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के पर अपनी राय रखी.
पीएम मोदी ने बाद में एक ट्वीट करके बैठक को उत्कृष्ट होने का श्रेय दिया और बाइडेन के महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर नेतृत्व को सराहनीय बताया.
नरेंद्र मोदी ने यह भी साझा किया कि दोनों नेताओं ने चर्चा की कि कैसे भारत और यूएसए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाएंगे और COVID-19 और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे.
पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने मुंबई की यात्रा को याद किया
राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान तत्कालीन अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में अपनी मुंबई यात्रा को याद किया.
उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि जब मैं मुंबई में उपराष्ट्रपति (अमेरिका के) के रूप में था, भारतीय प्रेस ने मुझसे पूछा कि क्या भारत में मेरा कोई रिश्तेदार है, और मैंने कहा कि मुझे यकीन नहीं है, लेकिन 1972 में मुझे बाइडेन उपनाम वाले व्यक्ति का एक पत्र मिला...बाइडेन फ्रॉम इंडिया. अगली सुबह मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन प्रेस ने मुझे बताया कि आपके पास भारत में पांच बाइडेन हैं.
पीएम मोदी ने इस विषय पर राष्ट्रपति से बात करते हुए कहा कि आपने भारत में 'बाइडेन' उपनाम वाले लोगों के बारे में उल्लेख किया है. आपने मेरे साथ इसकी चर्चा की थी. मैंने कुछ दस्तावेजों की तलाश की थी, मैं उन्हें अपने साथ लाया हूं.
मोदी ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो अमोन सहित अन्य लोगों से मुलाकात की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)