ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 सम्मेलन में पीएम मोदी: ब्रिक्स इंटरनेशनल एजेंडे को आकार दे  

दो दिवसीय जी 20 सम्मेलन का मूल विषय है विकास के लिए नीति समन्वय मजबूत करना और एक नया रास्ता तलाशना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ब्रिक्स देश अंतर्राष्ट्रीय परिचर्चा में एक प्रभावी आवाज हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय एजेंडा तैयार करने में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना चाहिए.

ब्रिक्स देशों के नेताओं की एक बैठक के दौरान मोदी ने कहा, “ब्रिक्स के तौर पर हम अंतर्राष्ट्रीय परिचर्चा में एक प्रभावी आवाज हैं. इसलिए अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे को आकार देना हम सबकी जिम्मेदारी है.

गोवा आने का दिया न्योता

पीएम मोदी ने जोर देते हुए ये भी कहा कि यह ब्रिक्स देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की समान जिम्मेदारी है कि वह इस प्रकार से अंतर्राष्ट्रीय एजेंडा तैयार करे कि विकासशील देशों को अपने उद्देश्य हासिल करने में मदद मिले.

मोदी ने ब्रिक्स देशों के नेताओं को अक्टूबर में गोवा में होने वाले ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया.
स्नैपशॉट
  • ब्रिक्स में दुनिया की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं.
  • दुनिया की 43 प्रतिशत आबादी इन देशों में बसती है.
  • दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इसका योगदान 37 प्रतिशत है.
  • दुनिया के व्यापार में इसकी भागीदारी 17 प्रतिशत है.

इससे पहले मोदी ने रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी.

भारत ने गोवा में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्नीकल एंड इकोनोमिक को-ऑपरेशन) देशों को भी आमंत्रित किया है.

इसमें भारत के अतिरिक्त बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×