ADVERTISEMENTREMOVE AD

कतर के कारोबारियों से बोले मोदी- भारत में मौके ही मौके, लाभ उठाइए

पीएम मोदी शनिवार रात को ही अफगानिस्तान से कतर की राजधानी दोहा पहुंचे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कतर में बड़े कारोबारियों से मुलाकात कर उन्‍हें भारत में निवेश करने का प्रस्‍ताव दिया. मोदी ने कारोबारियों को लुभाते हुए कहा कि भारत अवसरों का देश है और वे यहां निजी तौर पर इस मौके का लाभ उठाने के लिए न्‍योता देने आए हैं.

पीएम मोदी 5 देशों के दौरे के दूसरे पड़ाव पर शनिवार रात को कतर पहुंचे हैं. वे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी के साथ विस्‍तार से वार्ता करेंगे.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “कारोबार पहले. प्रधानमंत्री की कतर के कारोबारियों के साथ बैठक.” उन्‍होंने अन्य ट्वीट में कहा,

कतर के व्यापार व आर्थिक मामलों के मंत्री ने भारत के साथ ज्‍यादा व्यापक व्यापार के लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कारोबारियों को संबोधित किया. 

मोदी शनिवार रात को अफगानिस्तान से कतर की राजधानी दोहा पहुंचे थे, जहां प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नसर बिन खलीफा अल थानी ने उनका स्वागत किया. उन्होंने शनिवार रात को दोहा में मेडिकल कैंप के भारतीय कर्मचारियों को संबोधित किया था.

-इनपुट IANS से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×