पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे . मोदी यहां दुनिया के कई बड़े नेताओं के साथ दो अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे. इन बैठकों में ग्लोबल समस्याओं और बड़े इवेंट्स पर चर्चा होगी. मोदी जापान, अमेरिका और भारत के बीच पहली बार हो रही बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा रूस, भारत और चीन के बीच दूसरी बार यह बैठक होगी. यह बैठक 12 साल के बाद आयोजित हो रही है.
कई अहम मुद्दों पर चर्चा
शु्क्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के पीएम शिन्जो आबे से मुलाकात करेंगे. उसके बाद दोनों नेता पीएम मोदी के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.इसके अलावा पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में भारत सीमा सुरक्षा और ट्रेड को लेकर अहम बातें होंगी.
मोदी ने की संयुक्त राष्ट्र सचिव से मुलाकात
जी20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस के साथ बाइलेटरल मीटिंग की. दोनों ने इस दौरान हल्के फुल्के अंदाज में बातचीत भी की और जरूरी मद्दों पर बातचीत हुई. बता दें कि मोदी ने भारत से अर्जेंटीना के लिए निकलते हुए अपने बयान में कहा था कि 'मैं अहम मुद्दों पर बाचतीत और विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए शिखर सम्मेलन के अलावा नेताओं से बातचीत के लिए तैयार हूं. इसके अलावा मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरीसिओ मैक्रिया, चिली राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनरा समेत अन्य कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
ट्रेड वॉर पर चर्चा
अमेरिका कुछ महीनों से ट्रेड वॉर छेड़ चुका है. जिससे चीन पर सबसे ज्यादा असर हुआ है. इसीलिए इस सम्मेलन में ट्रेड संबंधी कई बातों पर चर्चा हो सकती है. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात में ट्रंप इस बारे में खुलकर बात कर सकते हैं. इनके अलावा ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच भी अलग से बैठक हो सकती है. बता दें कि रूस और अमेरिका में ट्रेड रिलेशन काफी खराब हो चुके हैं.
ट्वीट कर जताई थी खुशी
पीएम मोदी ने अर्जेंटीना पहुंचकर ट्वीट से अपने स्वागत के लिए यहां के भारतीय समुदाय के लोगों का धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, जी-20 शिखर सम्मेलन में विकास को आगे बढ़ाने के मकसद को ध्यान में रखते हुए कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की उम्मीद है. दूसरे ट्वीट में पीएम ने कहा, हजारों किलोमीटर का फासला है, फिर भी एकता के बंधन से बंधे हैं. अर्जेंटीना में यादगार स्वागत के लिए भारतीय सुमदाय का आभारी हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)