ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीदरलैंड पहुंचे पीएम मोदी, 3 समझौतों पर किए हस्ताक्षर 

पीएम मोदी ने राजा विलियम-एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा से भी की मुलाकात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक विकास के क्षेत्र में नीदरलैंड को भारत का स्वाभाविक साझेदार बताते हुए मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजीम (एमटीसीआर) में भारत की सदस्यता का समर्थन करने के लिए आभार जताया.

डच प्रधानमंत्री मार्क रुत्ते के साथ भेंट से पहले मोदी ने कहा, ''दुनिया एक-दूसरे पर निर्भर है और एक-दूसरे से जुड़ी हुई है. हम द्विपक्षीय मुद्दों पर और दुनिया से जुड़े विभिन्न मसलों पर बात करेंगे.'' उन्होंने कहा, ''भारत और नीदरलैंड के बीच संबंध बहुत पुराने हैं. हमारे द्विपक्षीय संबंध बहुत मजबूत हैं.''

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और नीदरलैंड के बीच संबंध करीब एक सदी पुराना है और दोनों देश इसे मजबूत बनाने की दिशा में काम करते रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "नीदरलैंड पहुंच चुका हूं. यह बेहद अहम दौरा है, जिसमें एक अहम मित्र के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे."

मोदी द हेग में डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ आधिकारिक बैठक करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे. इस साल भारत और नीदरलैंड्स अपने कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है.

भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

मोदी नीदरलैंड्स की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक करेंगे. वह राजा विलियम-एलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी नीदरलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय से भी मुखातिब होंगे, जो यूरोप में दूसरे सबसे बड़े भारतीय प्रवासी हैं.

मोदी ने तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले 23 जून को नई दिल्ली में जारी अपने बयान में कहा था, "मैं प्रधानमंत्री रूट से आतंकवाद रोधी तथा जलवायु परिवर्तन सहित अहम वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा."

भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है नीदरलैंड

पीएम मोदी ने कहा कि नीदरलैंड्स यूरोपीय संघ में भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है और वैश्विक तौर पर पांचवां सबसे बड़ा निवेश साझीदार है. उन्होंने कहा, "जल व अपशिष्ट प्रबंधन, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, बंदरगाह व जहाजरानी जैसे क्षेत्रों में डच विशेषज्ञता हमारी विकास संबंधी जरूरतें पूरी करती हैं."

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×