प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में सिंगापुर में हैं. उनके दौरे का आज आखिरी दिन है. सिंगापुर में शनिवार को मोदी अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से मुलाकात की. साथ ही चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर भी जाएंगे. इससे पहले शुक्रवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की.
जिम मैटिस से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से मुलाकात की.
भारत-सिंगापुर के साथ त्रिपक्षीय अभ्यास
मोदी ने सिंगापुर के साथ भारत के एक नया ‘त्रिपक्षीय अभ्यास' जल्द शुरू करने की घोषणा की. हालांकि, उन्होंने तीसरे देश का नाम नहीं लिया. भारत का सिंगापुर के साथ सबसे लंबा नौसेना अभ्यास चलता आ रहा है. मोदी ने कहा कि सिंगापुर के साथ भारत का नौसेना अभ्यास सबसे लंबे समय से चला आ रहा है. यह अपने 25वें साल में है.
भारत-चीन को एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील रहना चाहिएः मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन एक दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशील रहते हुए जब विश्वास एवं भरोसे के साथ मिलकर काम करेंगे तो एशिया एवं विश्व का भविष्य बेहतर होगा. शंगरी-ला वार्ता में अपने सम्बोधन में मोदी ने कहा, ‘‘अप्रैल में राष्ट्रपति शी के साथ दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्ता ने हमारी इस समझ को मजबूती देने में मदद की कि हम दोनों देशों के बीच मजबूत एवं स्थिर संबंध वैश्विक शांति एवं प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं.'' मोदी शंगरी-ला वार्ता को सम्बोधित करने वाला पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.
आर्थिक समझौते को बढ़ाएंगे भारत और सिंगापुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पीएम ली सीन लुंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा कि भारत और सिंगापुर जल्द ही अपने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को और आगे ले जाएंगे. मोदी ने बैठक के बाद ली के साथ संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "हम सीईसीए की दूसरी समीक्षा से खुश हैं."
उन्होंने कहा, "लेकिन दोनों देश इस बात से सहमत हैं कि यही हमारा लक्ष्य नहीं है, बल्कि सिर्फ एक और मील का पत्थर है. दोनों देशों के अधिकारी जल्द ही इस पर चर्चा करेंगे कि समझौते का उन्नयन कैसे किया जाए."