ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेडी गागा के चोरी हुए कुत्ते मिले,ढूंढ़ने पर 5 लाख डॉलर का था इनाम

लेडी गागा के डॉगवॉकर को भी गोली लग गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हॉलीवुड की पॉप स‍िंगर लेडी गागा के चोरी हुए कुत्ते मिल गए हैं. लेडी गागा ने इसे ढूंढ़कर लाने वाले को इनाम देने की बात कही थी. कुत्तों को चाहत में लेडी गागा ने 5 लाख डॉलर यानी करीब 3.65 करोड़ रुपये के इनाम देने का ऐलान किया था.

बता दें कि दो दिन पहले हॉलीवुड में हुई एक लूट के दौरान लेडी गागा के दो फ्रेंच बुलडॉग चोरी हो गए थे. इसी दौरान लेडी गागा के डॉगवॉकर को भी गोली लग गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लेडी गागा के डॉगवॉकर को भी गोली लग गई है.
लेडी गागा का कोजी और गुस्ताव
(फोटो: @ladygaga)

पुलिस के मुताबिक, उनके दोनों कुत्ते वापस मिल गए हैं. बीबीसी के मुताबिक एक महिला लेडी गागा के दोनों कुत्तों को ओलिंपिक कॉम्यूनिटी पुलिस स्टेशन में लेकर आई थी. जिसके बाद पुलिस ने लेडी गागा के रिप्रजेंटेटिव को बुलाया और उनसे कन्फर्म किया है क्या ये दोनों कुत्ते वही हैं, जिन्हें चुराया गया था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि लौटाने वाली महिला के पास कुत्ते कैसे पहुंच गए और क्या उन्हें इनाम मिलेगा.

लेडी गागा ने ट्वीटर पर कहा था,

“मेरे प्यारे कुत्ते कोजी और गुस्ताव को दो रात पहले हॉलीवुड से ले जाया गया था. मेरा दिल दुखी है और मैं प्रार्थना कर रही हूं कि मेरा परिवार पूरी तरह से फिर से एक हो जाए. मैं उनकी सुरक्षित वापसी के लिए $ 500,000 का भुगतान करूंगी. हमसे संपर्क करने के लिए KojiandGustav@gmail.com पर ईमेल करें.

लेडी गागा ने आगे लिखा कि आगर आपने उन्हें अनजाने में खरीदा या पाया है तो भी इनाम मिलेगा.

लेडी गागा के डॉगवॉकर को भी गोली लग गई है.

लेडी गागा ने अपने डॉगवॉकर के लिए लिखा है, "मैं रयान फिशर आपसे प्यार करती हूं, आपने हमारे परिवार के लिए लड़ने के लिए अपना जीवन जोखिम में डाल दिया. आप हमेशा के लिए एक नायक हैं."

बता दें कि लुटेरों ने डॉगवॉकर पर हमला किया और कुत्ते चुराकर भाग गए. डॉगवॉकर रायन का अस्पताल में इलाज में जारी है. जब ये घटना हुई तब लेडी गागा रोम में शूट कर रही थीं. और कुत्ता उनके परिवार के पास था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×