ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेडी गागा ने शेयर किया श्लोक, लोग बोले- ये तो संस्कारी निकली

अमेरिकन सिंगर लेडी गागा ने अपने एक ट्वीट से भारतीय फैंस को हैरान कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकन सिंगर लेडी गागा ने अपने एक ट्वीट से भारतीय फैंस को हैरान कर दिया है. एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में चोट लगने के बाद लास वेगास में आराम कर रही पॉप स्टार लेडी गागा ने संस्कृत में ट्वीट किया है. गागा ने ट्विटर पर लिखा-

“लोक: समस्ता: सुखिनो भवन्तु”

संस्कृत के इस मंत्र में दुनिया के लिए प्रेम और खुशी की भावना शामिल है. आसान शब्दों में कहें तो इस ट्वीट का मतलब है, "सारे जीव हर जगह स्वतंत्र और खुश रहें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल है ये पोस्ट...

ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद से ही गागा का ये ट्वीट वायरल है. कुछ यूजर्स ने उनसे पूछा है कि उनकी अगली एलबम का इससे कुछ लेना देना है, वहीं कुछ यूजर्स ने संस्कृत इस्तेमाल करने के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा है.

इस ट्वीट को लेकर क्रिकेटर आरपी सिंह भी उत्साहिते नजर आए.

लेडी गागा के कुछ फैंस इस ट्वीट को समझ नहीं सके तो बहुत सारे यूजर्स ने ये बताया है कि ये संस्कृत है और इसका मतलब क्या है.

0

भारतीय महिलाओं से प्रभावित हैं लेडी गागा

साल 2011 में ग्रेटर नोएडा में फॉर्मूला 1 के बाद पार्टी में लेडी गागा ने परफॉर्म किया था. उस समय टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा था कि कैसे उन्हें भारतीय महिलाओं से प्रेरणा मिली.

उन्होंने उस समय कहा था, "मैं भारतीय महिलाओं से बेहद प्रभावित हूं. जिस प्रकार से भारतीय महिलाएं अपनी देखभाल करती है, मुझे ये पसंद हैं. खास तौर पर उनकी आंखे बेहद खूबसूरत हैं."

सिंगर और सॉन्गराइटर हैं गागा

लेडी गागा को अलग-अलग तरह के मेकअप में गाने के लिए जाना जाता है. उनके 'पोकर फेस', 'टेलीफोन', 'शैलो' जैसे सॉन्ग्स बहुत मशहूर हैं. हाल ही में वो ब्रैडली कूपर के साथ फिल्म 'A Star Is Born' में नजर आईं थी. इस फिल्म के 'शैलो' सॉन्ग के लिए लेडी गागा को 91वें एकडेमी अवॉर्ड्स में ऑस्कर मिला था.

ये भी पढ़ें- Grammy Awards: लेडी गागा को बेस्ट सोलो परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×