ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हाउडी मोदी’ में ट्रंप की मौजूदगी संबंधों को मजबूत करने का मौका

इस कार्यक्रम में 60 से अधिक अमेरिकी सांसदों के शामिल होने की उम्मीद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

व्हाइट हाउस ने टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है. हाउस ने कहा कि उनका शामिल होना दोनों देशों के संबंधों पर जोर देने और उन्हें मजबूत करने का एक शानदार मौका होगा. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप "ह्यूस्टन, टेक्सास और वापाकोनेटा, ओहियो की यात्रा करेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसमें कहा गया, "ह्यूस्टन में, राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम 'हाउडी, मोदी! शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर्स' में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है."

बयान में आगे कहा गया, “यह अमेरिका और भारत के लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर जोर देने, दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करने और उनकी ऊर्जा और व्यापार संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का एक शानदार मौका होगा.”

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कार्यक्रम में ट्रंप की उपस्थिति दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को जाहिर करता है और भारतीय प्रवासियों के योगदान के प्रति स्वीकार्यता दर्शाता है.

उन्होंने ट्वीट में कहा, “ह्यूस्टन में हमारे साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने का विशेष भाव हमारे संबंधों की मजबूती और अमेरिकी समाज और अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय के योगदान के प्रति स्वीकार्यता को दर्शाता है.”

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में मोदी का संबोधन सुनने के लिए 50,000 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है. इस कार्यक्रम की मेजबानी टेक्सास इंडिया फोरम कर रहा है.

इस कार्यक्रम में 60 से अधिक अमेरिकी सांसदों के शामिल होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×