ADVERTISEMENTREMOVE AD

बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अखिरी दिन क्या कर रहे हैं? 

डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकाल के आखिरी पल में पूर्व सहयोगी बैनन समेत 73 लोगों को दिया क्षमादान. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का आज आखिरी दिन है, उनका कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार, नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण में शामिल न होने का ऐलान और फिर अमेरिकी संसद बिल्डिंग कैपिटल हॉल में हिंसा, कुल मिलाकर बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का आखिरी कुछ वक्त काफी उथल-पुथल वाला रहा है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का आखिरी दिन कैसे रहने गुजर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप की फेयरवेल स्पीच

इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फेयरवेल स्पीच दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन नए प्रशासन को शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने 6 जनवरी को कैपिटल हॉल पर हुए हिंसक हमले की निंदा भी की है.

ट्रंप ने कहा,

मेरे साथी अमेरिकियों: चार साल पहले, हमने अपने देश के पुन:र्निर्माण करने और अपने नागरिकों के लिए इस सरकार की निष्ठा को बहाल करने के लिए एक महान राष्ट्रीय कोशिश शुरू किया था, संक्षेप में, हमने सभी अमेरिकियों के लिए अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए एक मिशन शुरू किया. जैसा कि मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया है, मैं आपके सामने वास्तव में गर्व करता हूं कि हमने एक साथ क्या हासिल किया है. हमने वही किया जो हम यहां करने आए थे. 

ट्रंप ने आखिरी दिन कई लोगों की दी क्षमादान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के आखिरी दिन 73 लोगों को माफ कर दिया है और इसके अलावा 70 लोगों को सजा सुनाई. ट्रंप ने अपना अपने पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को क्षमादान दिया है.

बैनन पर उन हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप था, जिनका मानना था कि उनके पैसों का इस्तेमाल दक्षिणी सीमा पर एक दीवार बनाने के लिए किया जाएगा, जो ट्रंप के प्रमुख चुनावी वादों में से एक था. लेकिन बैनन ने इन पैसों का इस्तेमाल कथित तौर पर चुनाव अभियान में शामिल एक अधिकारी का वेतन देने और निजी कामों के लिए किया. 

माना जा रहा है कि ट्रंप ये क्षमादान इसलिए दे रहे हैं, ताकि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद लोग उनकी मदद करें.

0

इन सबके अलावा अपने आखिरी दिन ट्रंप अपने व्हाइट हाउस के सहयोगियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा से जुड़ी सीक्रेट सर्विस की ब्रीफ्रिंग ले रहे हैं. हालांकि ट्रंप शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×