ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिम्बाब्वे में मुगाबे युग खत्म, 37 साल की सत्ता के बाद अब इस्तीफा

अब मुगाबे के इस्तीफे के बाद जिम्बाब्वे की सड़कों पर जश्न का माहौल दिख रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जिम्बाब्वे में चल रहा सत्ता संकट अपने मुकाम पर पहुंच गया है. राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ मुगाबे की 37 साल से चली आ रही सत्ता खत्म हो गई. कुछ दिनों पहले सेना ने जिम्बाब्वे की सत्ता को अपने हाथ में लिया था और मुगाबे की सारी शक्तियां छिन गईं थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब मुगाबे के इस्तीफे के बाद जिम्बाब्वे की सड़कों पर जश्न का माहौल दिख रहा है. लोगों ने कार के हॉर्न बजाकर और चिल्लाकर खुशी का इजहार किया.

अब मुगाबे के इस्तीफे के बाद जिम्बाब्वे की सड़कों पर जश्न का माहौल दिख रहा है.
(फोटो: PTI)
अब मुगाबे के इस्तीफे के बाद जिम्बाब्वे की सड़कों पर जश्न का माहौल दिख रहा है.
(फोटो: PTI)
0

मुगाबे ने सत्ता सौंपते हुए क्या कहा?

जिम्बाब्वे संसद के स्पीकर मुंदेड़ा ने मुगाबे का त्यागपत्र पढ़ा. इसमें लिखा था,

अब मुगाबे के इस्तीफे के बाद जिम्बाब्वे की सड़कों पर जश्न का माहौल दिख रहा है.
(फोटो: PTI)
मैं रॉबर्ट गैब्रिएल मुगाबे जिम्बाब्वे के संविधान की धारा 96 के तहत औपचारिक रुप से अपना इस्तीफा देता हूं जो तत्काल प्रभावी है.

इस्तीफे की ये बड़ी खबर संसद के विशेष संयुक्त सत्र के सामने दी गई. मुगाबे पर महाभियोग के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था. बता दें कि वो 1980 से वो सत्ता पर काबिज थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्ताधारी पार्टी ने पहले ही पद से हटा दिया था

19 नवंबर को ही मुगाबे को उन्हीं की पार्टी ZANU-PF के चीफ पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह इमरसन मनंगावा को नया चीफ बनाया गया था. इमरसन देश के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं, उन्हें मुगाबे ने पद से हटा दिया था.

इमरसन को सेना और सत्ता के बीच की कड़ी माना जाता है, उनकी बर्खास्तगी से सेना नाराज बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि जिम्बाब्वे की कमान अब इमरसन संभाल सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना ने 'तख्ता पलट' किया था

जिम्बाब्वे की आजादी के बड़े हीरो मुगाबे, अब देश में बतौर 'विलेन' देखे जा रहे हैं. इसके पीछे उनकी महत्वकांक्षाएं और पत्नी को उत्तराधिकार सौंपने की इच्छा का बड़ा योगदान है. इसी महीने मुगाबे का 'सम्मान करने वाली' देश की सेना ने बड़े ही शांतिपूर्वक सत्ता को अपने नियंत्रण में ले लिया था. इसके बाद रॉबर्ट मुगाबे के इस्तीफे की मांग को लेकर राजधानी हरारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी बता रहे थे कि जिम्बाब्वे लंबे समय से पीड़ा सह रहा है और अब जाकर यहां के लोग खुश हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×