ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन की राजधानी में घुसा रूस, बातचीत को सहमत पुतिन:हमले के दूसरे दिन क्या हुआ

Russia attack Ukraine second day: पुतिन की संपत्तियों को फ्रीज करने पर सहमत हुआ EU- रिपोर्ट

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia Attack Ukraine: रूस के ‘खूनी’ मिसाइलों और टैंकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में दस्तक दे दी है. यूक्रेन पर रूसी हमले के दूसरे दिन रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी के और करीब पहुंच गई. राजधानी में विस्फोटों, और हवाई हमलों के सायरन की आवाज गूंज रही है. आम लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने के लिए मजबूर हैं.

0

रूसी हमले के दूसरे दिन यूक्रेन की सरजमीन पर क्या हुआ और इसके इर्द-गिर्द वैश्विक राजनीति कैसे घूमी, आपको यहां बताते हैं.

हमले की चपेट में यूक्रेन की राजधानी

जहां एक तरफ पुतिन सरकार दावा कर रही है कि यूक्रेन के आमलोगों की आजादी की उसे फिक्र है वहीं उसकी सेना अब यूक्रेन की राजधानी कीव में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रही है.

यूक्रेनी सेना 28 लाख लोगों की आबादी वाले शहर कीव के बाहरी इलाके में रूसी सैनिकों का मुकाबला कर रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा है कि वह रूस के " नंबर 1 टारगेट" हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आज कहा कि यूक्रेन को विदेशी सैन्य सहायता की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.
"हमें अपने देश की रक्षा के लिए अपने हाल पर छोड़ दिया गया है… कौन हमारे साथ मिलकर लड़ने को तैयार है? ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा नहीं दिखता"
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना सेंट्रल कीव से कुछ मील उत्तर में ओबोलोन जिले तक प्रवेश कर गई है. मंत्रालय ने लोगों से घर के अंदर रहने का अनुरोध किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूसी सेना पर एक किंडरगार्टन और एक अनाथालय पर हमला करने का आरोप लगाया है.

यूक्रेन के साथ बातचीत करने को तैयार रूस

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह अपने देश के लिए "न्यूट्रल स्टेटस" पर चर्चा करने के लिए तैयार है. उसके बाद पुतिन सरकार ने शुक्रवार, 25 फरवरी को कहा कि रूस यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है.

लेकिन इस तरह की बातचीत के लिए रूस की शर्तें बाहर नहीं आई हैं क्योंकि दूसरी तरफ रूसी सेना यूक्रेनी राजधानी पर बम बरसा रही है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रूस के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को बेलारूस भेजने के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुतिन की संपत्तियों को फ्रीज करने पर सहमत हुआ EU- रिपोर्ट

यूरोपीय यूनियन यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव से जुड़ी यूरोपीय संपत्तियों को फ्रीज करने पर सहमत हो गया है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी AFP ने प्रकाशित की है.

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि यूरोपीय यूनियन में यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. यूरोपीय कौंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन पर हमला के कारण रूस पर और प्रतिबंध लगाने के लिए "तत्काल तैयारी" की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×