रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय ने कहा है कि उसे 2022 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में सालाना आधार पर 7.8 फीसदी की गिरावट का अनुमान है।
मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने संवाददाताओं से कहा कि अचल संपत्तियों में निवेश 19.4 प्रतिशत और खुदरा व्यापार कारोबार 8.7 प्रतिशत घट सकता है।
ADVERTISEMENTREMOVE AD
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय को उम्मीद है कि बेरोजगारी दर पिछले साल के 4.8 प्रतिशत से बढ़कर 6.7 प्रतिशत हो जाएगी और रूसियों की वास्तविक डिस्पोजेबल आय में 6.8 प्रतिशत की गिरावट आएगी।
2022 में मुद्रास्फीति बढ़कर 17.5 प्रतिशत हो सकती है, जो 2021 में 8.4 प्रतिशत थी।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)