ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुतिन का ब्रेन कहे जाने वाले दुगिन की बेटी की हत्या, कार को ब्लास्ट कर उड़ाया

एक रूसी नेता डेनिस पुशिलिन ने इस कार विस्फोट के लिए यूक्रेनी शासन के आतंकवादियों को दोषी ठहराया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) के ब्रेन (Putin's Brain) माने जाने वाले दार्शनिक अलेक्सजेंडर दुगिन (Aleksandr Dugin) की बेटी कार में लगे बम धमाके में मारी गई. 29 साल की दारया दुगिन (Darya Dugin) की मौत राजधानी मॉस्को में हुई है.

माना जाता है कि अलेक्सजेंडर दुगिन यूक्रेन में चल रहे मिलिट्री ऑपरेशन की योजना बनाने वालों में से एक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दारया दुगिन एक पत्रकार थीं और वह यूक्रेम पर हुए हमले के पक्ष में थीं. रूसी मीडिया के अनुसार, दारया अपने पिता के साथ शनिवार की शाम को एक ही कार में किसी कार्यक्रम से लौटने वालीं थीं. लेकिन उनके पिता ने आखिरी मिनट में बदलाव किया और एक अलग कार में वे वापस लौटे.

बीबीसी के मुताबिक इस हमले का टारगेट दारया के पिता थे या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

धमाके के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

वैसे तो अलेक्सजेंडर दुगिन का आधिकारिक रूप से रूसी सरकार से कोई नाता नहीं हैं. लेकिन दुगिन पुतिन के बेहद करीबी माने जाते हैं.

वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध पर ऑनलाइन फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगने के बाद ब्रिटेन ने दारया दुगिन पर कुछ प्रतिबंध लगाए थे.

एक रूसी नेता डेनिस पुशिलिन ने इस कार विस्फोट के लिए यूक्रेनी शासन के आतंकवादियों को दोषी ठहराया है. उन्होंने लिखा कि, "वे (आतंकवादी) अलेक्सजेंडर दुगिन को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनकी बेटी को खत्म कर दिया."

उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, "दारया एक सच्ची रूसी लड़की है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×