ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine War: दोबारा बातचीत को दोनों देश राजी, लेकिन नहीं रुक रही बमबारी

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर रूसी रॉकेट हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

युद्ध से किनारा करके कूटनीति के जरिए रूस और यूक्रेन के बीच विवाद हल करने की कोशिश (Russia-Ukraine War) सोमवार, 28 फरवरी को देखने को मिली, लेकिन ये कोशिश भी बेनतीजा ही नजर आती है.

दोनों देश भीषण बमबारी के बीच बेलारूस के बॉर्डर पर आपसी बातचीत के लिए राजी हुए थे. लेकिन एक तरफ ये बातचीत जारी थी और दूसरी तरफ से रूस की बमबारी, तो इस बातचीत का क्या ही हल निकलता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेलारूस में बैठक

रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद बेलारूस ने रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के बीच पहली आमने-सामने की वार्ता की मेजबानी की. हालांकि बेलारूस बॉर्डर पर इस बैठक से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि इससे लड़ाई समाप्त हो जाएगी और हुआ भी ऐसा ही. ये बैठक समाप्त हुए 18 घंटे से ज्यादा समय बीत गया, लेकिन अभी भी जंग जारी है.

आपको बता दें कि यूक्रेन ने शुरू में बेलारूस में रूस के साथ बातचीत से इनकार कर दिया था क्योंकि वहां तैनात रूसी सेनाएं भी यूक्रेन पर आक्रमण में शामिल हो गई थीं. लेकिन बाद में यूक्रेन बेलारूस के बॉर्डर पर स्थित शहर गोमेल में बैठक में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए सहमत हुआ.

दोबारा बातचीत को दोनों देश राजी

रूस यूक्रेन के बीच ये वार्ता लगभग 6 घंटे तक चली. बेलारूस बॉर्डर पर हुई इस वार्ता में एक अच्छी बात ये रही कि दोनों ही देश भविष्य में वार्ता का दौर खुला रखने पर सहमत हुए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख सलाहकार मिखाइल पोडोलीक ने सोमवार की वार्ता के बाद एक बयान में कहा,

"यूक्रेनी और रूसी प्रतिनिधिमंडलों ने आज पहले दौर की बातचीत की, जिसका मुख्य उद्देश्य यूक्रेन और शत्रुता के क्षेत्र में युद्धविराम के मुद्दों पर चर्चा करना था. पार्टियों ने कई प्राथमिकता वाले विषयों की पहचान की, जिन पर कुछ निर्णयों को रेखांकित किया गया. "

पोडोलीक ने आगे कहा कि, "दोनों पार्टियों ने निकट भविष्य में दूसरे दौर की वार्ता आयोजित करने की संभावना पर चर्चा की, जिसमें कई जरूरी विषयों पर बात होगी"

रूस ने भी कहा कि दोनों पक्ष बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं और अगले कुछ दिनों में फिर मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूरोपीय यूनियन की सदस्यता के लिए यूक्रेन की मांग

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय यूनियन में यूक्रेन की सदस्यता के लिए एक आवेदन पर हस्ताक्षर किया है. इससे पहले जेलेंस्की ने यूरोपीय यूनियन से अपने देश को तत्काल सदस्यता देने का आग्रह किया था. 44 वर्षीय जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर कहा कि

"हम एक नई विशेष प्रक्रिया की मदद से यूक्रेन को तत्काल सदस्य बनाने के लिए यूरोपीय यूनियन से अपील करते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के हमले जारी, खार्किव पर हमले में दर्जनों लोग मारे गए

बेलारूस में दोनों देशों के बीच पहले दौर की बातचीत तो खत्म हो गई लेकिन युद्ध पर इसका काई पॉजीटिव इंपैक्ट देखने को नहीं मिला और रूस की तरफ से हमले लगातार जारी रहे.

यूक्रेनी गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशेंको ने सोमवार को बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर रूसी रॉकेट हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं.

हेराशेंको ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि "खार्किव पर अभी-अभी बड़े पैमाने पर ग्रैड्स (रॉकेट) दागे गए हैं. दर्जनों मृत और सैकड़ों घायल"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×