यूक्रेन में रूसी सैनिकों के धावा बोलने के बीच विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर पॉलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया, हंगरी देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए टीमों को हंगरी, पॉलैंड, स्लोवाक गणराज्य और रोमानिया में यूक्रेन के जुड़ी सीमाओं पर भेजा जा रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा कि कीव में भारतीय दूतावास तब तक काम करता रहेगा जब तक कि हर भारतीय को बाहर नहीं निकाल लिया जाता.
उन्होंने कहा, "कीव पर हमला हो रहा है, पूरे यूक्रेन पर हमले हो रहे हैं. इसने बहुत चिंता, अनिश्चितता और तनाव पैदा कर दिया है. मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यहां भारतीयों की सुरक्षा के लिए भारतीय दूतावास चौबीसों घंटे काम करना जारी रखेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)