ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine तनावःपूर्वी यूक्रेन में कार विस्फोट- अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, अगर रूस यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो हम रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिपोर्रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) के बीच जारी तनाव के बीच ऐसी खबरें आ रही हैं जिससे लगता है दोनों देश किसी भी पल जंग में उतर सकते हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वी यूक्रेन के एक शहर में एक कार को धमाके में उड़ाने की खबर है.

रूस की TASS समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूक्रेन में रूसी समर्थित अलगाववादी अधिकारियों ने शुक्रवार,18 फरवरी को कहा कि डोनेट्स्क शहर के केंद्र में उनकी सरकारी इमारत के पास एक कार को धमाके में उड़ा दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार को धमाके में उड़ाया गया- रिपोर्ट

रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. कार उड़ाने की ये घटना डोनेट्स्क शहर के केंद्र में सरकारी इमारत के पास हुई. रूस की RIA समाचार एजेंसी के अनुसार ये एक बड़ा धमाका था.

यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन के स्थायी अमेरिकी प्रतिनिधि माइकल कारपेंटर ने कहा कि अमेरिका के अनुमान के मुताबिक रूस ने यूक्रेन में और इसके आस-पास लगभग 169,000 से 190,000 सैनिकों को इकट्ठा किया है. 30 जनवरी को सैनिकों की संख्या 1 लाख के आस पास थी.

यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि रूसी सैन्य बलों ने अलगाववादी-नियंत्रित डोनेट्स्क में कई सामाजिक इमारतों में बॉम्ब लगाए हैं और इसकी हमारे पास जानकारी है. ट्वीट में लिखा गया कि,

"इनका उद्देश्य हमारे राज्य के अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थिति को अस्थिर करना और यूक्रेन पर आतंकवादी गतिविधियों का आरोप लगाने के लिए आधार बनाना है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शीत युद्ध के समय से ज्यादा टेंशन अब- यूएन चीफ

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा कि शीत युद्ध के दौरान की तुलना में दुनिया में शायद खतरा और तनाव अब ज्यादा है.

गुटेरेस ने चेतावनी दी कि प्रमुख शक्तियों के बीच एक छोटी सी गलती या गलत संचार के विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं. गुटेरेस ने म्यूनिख में एक वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन में अपने उद्घाटन भाषण में कहा, "मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या हम एक नए शीत युद्ध में हैं. मेरा जवाब है कि वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा अब अधिक जटिल है और शायद उस समय की तुलना में ज्यादा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका की रूस को चेतावनी

रूस-यूक्रेन तनाव के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने शनिवार को एक के बाद कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि दक्षिण में रूस के सैनिक अब भी ब्लैक सी के निटक बेलारूस में तैनात हैं. उन्होंने यूक्रेन को घेरकर रखा है. यह बात मानने के कई कारण हैं कि रूस की सेना आने वाले दिनों में यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रही है. ऐसा होने पर संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगी देश यूक्रेन के लोगों का समर्थन करेंगे. पश्चिमी देश इस मुद्दे पर एकजुट हैं. रूस यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो हम रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं.

जो बाइडेन ने एक और ट्वीट में लिखा कि मैंने अपने सहयोगियों से बात की है और अगर रूस आक्रमण करता है तो हम प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×