ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine: रूस ने यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी

Russia Ukraine crisis: रूस लुहांस्क और डोनेट्स्क की स्वतंत्रता को मान्यता देगा, राष्ट्रपति पुतिन ने की घोषणा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूसी हमले की बढ़ती आशंका को एक बार फिर बल मिला है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने घोषणा की है कि रूस पूर्वी यूक्रेन के दो विद्रोही क्षेत्रों- लुहांस्क और डोनेट्स्क (Luhansk and Donetsk) की स्वतंत्रता को मान्यता देगा, जो रूस समर्थित अलगाववादियों द्वारा नियंत्रित हैं. इसकी घोषणा करते हुए व्लादिमीर पुतिन ने टीवी पर एक लंबा भाषण दिया और दावा किया कि यूक्रेन के पास एक सच्चा राष्ट्र होने का कोई इतिहास नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुतिन ने लुहान्स्क और डोनेट्स्क क्षेत्र की स्वतंत्रता को मान्यता देने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और रूसी संसद से जल्द से जल्द इस फैसले पर मुहर लगाने को कहा है. पुतिन के भाषण के तुरंत बाद, रूस के सरकारी राज्य टेलीविजन पर पुतिन, क्रेमलिन में दोनों स्व-घोषित गणराज्यों (रिपब्लिक) के नेताओं के साथ दिखे, और "दोस्ती और आपसी मदद" की घोषणाओं पर हस्ताक्षर किया.

पुतिन के इस फैसले के बाद जहां यूरोपीय संघ ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है, वहीं, यूके और जर्मनी ने इसका पुरजोर विरोध किया है.

यूक्रेन को अमेरिका की "कठपुतली" और रूसी इतिहास का हिस्सा  बताया 

पुतिन ने यूक्रेन के बंटवारे को अपनी मान्यता देने के फैसले की घोषणा करते हुए एक लंबा-चौड़ा भाषण दिया. एक ऐसा फैसला जिसने पश्चिमी देशों के उस डर को बढ़ा दिया है कि यूक्रेन पर रूसी हमला द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़े संघर्षों में से एक हो सकता है.

पुतिन ने टेलीविजन पर भाषण देते हुए यूक्रेन पर अमेरिका की "कठपुतली" होने का आरोप लगाया और कहा कि यहां की सरकार अपने ही नागरिकों के साथ क्रूरता कर रही है. पुतिन ने कहा, "जहां तक ​​कीव में कब्जा करने और सत्ता पर काबिज रहने वालों की बात है, हम मांग करते हैं कि वे तुरंत सैन्य कार्रवाई बंद कर दें"

"अगर ऐसा नहीं हुआ, तो लगातार खून-खराबे की संभावना की जिम्मेदारी पूरी तरह से यूक्रेन के क्षेत्र पर शासन करने वालों के विवेक पर होगी."

पुतिन ने यह भी तर्क दिया कि यूक्रेन, इतिहास और बनावट से रूस का एक अभिन्न अंग है. साथ ही पुतिन ने सोवियत संघ के पतन और उसके बाद बने स्वतंत्र देशों के 'नुकसान' का एक लंबा इतिहास भी बताया. पुतिन का कहना है कि यूक्रेन ने अपने परमाणु हथियार बनाने की योजना बनाई है, उन्होंने इसे मॉस्को के लिए अस्वीकार्य कदम बताया.

पश्चिमी शक्तियों के किया विरोध

यूरोपीय संघ ने रूस को आर्थिक प्रतिबंधों की चेतावनी देते हुए कहा कि वह यूक्रेनी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता न दे. 27 यूरोपीय देशों के इस संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा,

"अगर यूक्रेन को तोड़ा जाता है तो प्रतिबंध होंगे, और अगर रूस स्वतंत्रता को मान्यता देता है, तो मैं प्रतिबंधों को सामने रखूंगा और मंत्री निर्णय लेंगे."

पुतिन का भाषण खत्म होने के कुछ मिनट बाद, अमेरिका के व्हाइट हाउस ने लुहान्स्क और डोनेट्स्क में अमेरिकी निवेश या व्यापार पर प्रतिबंध लगाने और इन मॉस्को समर्थित क्षेत्रों के भीतर काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ संभावित प्रतिबंधों की घोषणा की है.

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा डोनेट्स्क और लुगांस्क को अलग-अलग गणराज्यों की मान्यता देना "स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है" और यूक्रेन की "संप्रभुता का घोर उल्लंघन" है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×