ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू! पुतिन ने किया सैन्य ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान-एजेंसी

व्लादिमीर पुतिन की तरफ से कहा गया है कि रूस स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Russia-Ukraine crisis रूस यूक्रेन अब जंग के मुहाने पर पहुंच गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. पुतिन ने यूक्रेन में 'सैन्य अभियान' की घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन की सेना 'अपने हथियार डाल' दे. यही नहीं पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच दखल देने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की भी बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है
रूस के राष्ट्रपति

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पुतिन के ऐलान के बाद यूक्रेन के कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गई है.

दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा 'अकारण और अनुचित हमले' की निंदा की है और 'जीवन और मानव पीड़ा के विनाशकारी नुकसान' की चेतावनी दी.

'अपने सैनिकों को यूक्रेन पर हमला करने से रोकें'

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपने सैनिकों को यूक्रेन में प्रवेश करने से रोकने की व्यक्तिगत अपील भी की.

UN में अमेरिकी प्रतिनिधि ने कहा है कि हम रूस की कार्रवाई का एकता के साथ जवाब देना जारी रखेंगे. हम यहां रूस को रोकने, अपनी सीमा पर लौटने, सैनिकों को वापस बैरक में भेजने के लिए कहने आए हैं. अपने राजनयिकों को वार्ता की मेज पर लाएं रूस ने सचमुच यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन किया है:

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×