ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस-यूक्रेन युद्ध में आगे क्या होगा? इन चार में से किसी एक जैसा हो सकता है अंत

Russia Ukraine war: क्या बनेगी शांति समझौते पर सहमति या यूक्रेन के बाहर फैल जाएगा यह युद्ध?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को शुरू हुए अब एक महीने होने वाले हैं और शांति की उम्मीद दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ पश्चिमी शक्तियों के प्रतिबंधों और बयानबाजी का असर नाकाफी दिख रहा और कई शहरों में रूसी सेना का नागरिक इमारतों का निशाना बनाना जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़ा सवाल है कि आखिर जिस युद्ध ने एक महीने से कम समय में हजारों आम लोगों की जान ले ली हो, 1 करोड़ से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ दूसरे देशों में रिफ्यूजी बनने को मजबूर कर दिया हो, आखिर उसका अंत कैसे होगा?

मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इन 4 संभावित रिजल्ट का अनुमान लगाया जा रहा है.

शांति समझौते पर बने सहमति

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद दोनों देशों के वार्ताकारों ने पहले बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर पर, फिर तुर्की में और बाद में यूक्रेन की राजधानी कीव में बातचीत की.

माना जा रहा है कि युद्ध में मरते रूसी सैनिकों की बढ़ती संख्या और पश्चिमी प्रतिबंधों कारण रूसी अर्थव्यवस्था पर बढ़ते दबाव के बीच पुतिन शांति समझौते को अपने इमेज के लिए सबसे अच्छा विकल्प समझ सकते हैं.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 17 मार्च को कहा कि दोनों देश एक समझौते पर सहमत होने के करीब थे. कहा गया कि यूक्रेन स्वीडन और ऑस्ट्रिया की तरह ‘न्यूट्रल स्टेटस’ को स्वीकार करेगा.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पहले ही सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुके हैं कि उनका देश पश्चिमी नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल नहीं होगा, जो कि शुरू से ही क्रेमलिन की एक प्रमुख मांग है.

भले ही मौजूदा स्थिति में शांति समझौते पर सहमति की उम्मीद कम नजर आ रही, युद्ध की विभीषिका को टालने का यह अंतिम उपाय भी है.

रूसी सेना जीत जाए 

यह साफ है कि रूस के पास यूक्रेन की अपेक्षा बेहतर हथियार, एयर फोर्स और ऑन-ग्राउंड सैनिक हैं. यही कारण है कि पश्चिमी रक्षा विश्लेषकों का मानना है कि रूस की सेनाएं आगे बढ़ने में और यूक्रेन को जीत लेने में सक्षम हैं. हालांकि सामने आ रही रिपोर्टों के मुताबिक यूक्रेन में हमला करती रूसी सेना के सामने फ्यूल और रसद के सप्लाई की समस्याएं हैं.

यूक्रेनी सैन्य कमांडरों ने भी मंगलवार, 22 मार्च को दावा किया था कि रूसी सेना के पास सप्लाई चेन टूटने के बाद युद्ध का संचालन करने के लिए केवल तीन दिन का फ्यूल, भोजन और गोला-बारूद बचा था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ध्यान रहे कि मॉस्को खुले तौर पर सीरिया से भाड़े के सैनिकों की भर्ती कर रहा है, जबकि वह वैगनर ग्रुप का भी उपयोग कर रहा है जो रूसी की प्राइवेट सुरक्षा कंपनी है.

सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि लेकिन भले ही रूस ने कीव या ओडेसा के दक्षिणी बंदरगाह जैसे रणनीतिक शहरों पर कब्जा कर लिया हो, फिर भी पुतिन को उन पर कब्जा बनाए रहने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

पुतिन को राष्ट्रपति पद छोड़ने को होना पड़े मजबूर

रूस में पुतिन की पकड़ को देखते हुए यह संभावना भी न के बराबर नजर आती है, लेकिन सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग (एलिट क्लास) में दरार के संकेत दिख रहे हैं. कुछ कुलीन वर्गों, सांसदों और यहां तक ​​​​कि प्राइवेट ऑयल ग्रुप लुकोइल ने खुले तौर पर सीजफायर या लड़ाई को समाप्त करने की बात कही है.

हालांकि अभी संभावना नगण्य है, लेकिन पुतिन के खिलाफ एक व्यापक आंदोलन या यहां तक ​​​​कि उनके तख्तापलट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन के बाहर फैल जाए युद्ध

इस बात की संभावना भी मजबूत है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस का यह जंग अपना पैर देश के बाहर भी पसार ले. सोवियत संघ से अलग हुए तीन ऐसे देश हैं जो अब अमेरिका के नेतृत्व वाले NATO सैन्य गठबंधन के सदस्य हैं.

सोवियत संघ को लेकर पुतिन का प्यार और रूसी अल्पसंख्यकों की रक्षा की उनकी प्रतिज्ञा ने रूस की साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षाओं को जिंदा रखा है. पुतिन ने रूस के परमाणु बलों को पहले ही हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया है और विदेश मंत्री लावरोव ने भी चेतावनी दी है कि "तीसरा विश्व युद्ध केवल एक परमाणु युद्ध हो सकता है".

पुतिन ने NATO को यूक्रेन के सैन्य मदद के खिलाफ चेतावनी दे रखी है. अगर यह युद्ध किसी भी कारण से यूक्रेन से बाहर किसी और देश, खासकर NATO के सदस्य देश में जाता है तो परिणाम भयावह होंगे और एक साथ कई महाशक्ति युद्ध के बीच होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×