ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति बाइडेन का ऐलान, यूक्रेन को देंगे घातक हथियार,रूस पर लगाएंगे और पाबंदी

अमेरिका, यूक्रेन को लॉन्ग रेंज एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम देने जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जारी जंग में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. युद्ध में यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए 800 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा देने का ऐलान किया है. बाइडेन ने कहा कि सुरक्षा पैकेज में यूक्रेन को एंटी एयरक्रॉफ्ट सिस्टम समेत घातक हथियार दिए जाएंगे.

बाइडेन ने कहा कि जिस तरह से रूसी सेना ने मारियोपोल के अस्पताल पर बमबारी की है उसे देखने के बाद हमने तय किया है कि हम यूक्रेन को और ज्यादा घातक हथियार देंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा यूक्रेन की आजादी के साथ खड़ा है और यूक्रेन के लोगों को हर मदद पहुंचाने के लिए तैयार है.

यूक्रेन को और 1 बिलियन डॉलर की मदद करेगा अमेरिका

जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को 200 मिलियन डॉलर की मदद भेजी है और इस हफ्ते 1 बिलियन डॉलर की और मदद भेजेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के खिलाफ दुनियाभर के देशों का गुस्सा बढ़ रहा है. हमने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धमकी को गंभीरता से लिया है. यही कारण है कि हमने यूक्रेन को और घातक हथियार देने की तैयारी कर ली है.

यूक्रेन को घातक हथियार देगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम रूस को हराने के लिए यूक्रेन को घातक हथियार भेज रहे हैं. अमेरिका, यूक्रेन को लॉन्ग रेंज एंटी एयरक्रॉफ्ट सिस्टम देने जा रहा है. पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि हम रूस पर और भी कई सारे प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. हम रूस की इकोनॉमी को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे.

यूक्रेन के नागरिकों के साथ खड़ा है अमेरिका: बाइडेन

बाइडेन ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण जो भी लोग अपना देश छोड़कर दूसरे देशों में गए हैं, उन पर भी हमारी नजर है. हम इन शरणार्थियों की मदद के लिए योजना पर काम कर रहे हैं. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन के नागरिकों के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×