अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद दोनों देशों के रिश्ते सुधरने की दिशा में बढ़ते दिख रहे हैं. रूस के राजदूत वापस बुलाए जाने के तीन महीने बाद अमेरिका लौट गए हैं. रूसी दूतावास ने 20 जून को ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की. मॉस्को और वाशिंगटन के बीच तनाव बढ़ने के बाद राजदूत को वापस बुला लिया गया था.
पुतिन और बाइडेन ने पिछले हफ्ते जेनेवा में बैठक के दौरान राजदूतों को वापस भेजने पर सहमति जताई थी. रूसी राजदूत एनातोली एंटोनोव की वापसी के बाद मॉस्को ने अमेरिकी राजदूत जॉन सलिवन से वापस जाने के लिए कह दिया था.
एंटोनोव 20 जून को एरोफ्लोट की फ्लाइट से न्यू यॉर्क पहुंचे और फिर वहां से वो वाशिंगटन गए. रूसी दूतावास ने ट्वीट किया कि एंटोनोव ने अपनी ड्यूटी संभाल ली है.
जो बाइडेन ने एक टीवी इंटरव्यू में व्लादिमीर पुतिन को ‘हत्यारा’ कह दिया था, जिसके बाद एनातोली एंटोनोव को मॉस्को ने वापस बुला लिया था.
एंटोनोव ने Ria Novosti एजेंसी से कहा, "दोनों राष्ट्रपति के बीच हुई बैठक के नतीजों को देखते हुए मैं अपने अमेरिकी सहयोगियों के साथ रचनात्मक काम और व्यावहारिक रिश्ते बनाने की उम्मीद रखता हूं."
बाइडेन के व्हाइट हाउस में आने के बाद से ही दोनों देशों के राजनयिक रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं. बाइडेन ने क्रेमलिन पर अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने और साइबर हमले करने का आरोप लगाया था.
अमेरिकी दूतावास के प्रवक्त जेसन रेबहोल्ज ने जॉन सलिवन के हवाले से कहा, "महत्वपूर्ण समिट के बाद मैं मॉस्को लौटने का इंतजार कर रहा हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)