ADVERTISEMENTREMOVE AD

सऊदी छोड़कर भागने वाली रहफ मोहम्मद ने डिलीट किया Twitter हैंडल

सउदी अरब छोड़कर ऑस्ट्रेलिया भाग जाने वालीं रहफ मोहम्मद ने किया ट्विटर हैंडल डिलीट 

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सउदी अरब छोड़कर ऑस्ट्रेलिया जाने वालीं 18 साल की रहफ मोहम्मद अल-कुनन ने अपना ट्विटर हैंडल डिलीट कर दिया है. उन्होंने इस्लाम छोड़कर किसी और देश को अपना घर बनाने का फैसला लिया था. जिसके बाद से उन्हें लगातार मारे जाने की धमकियां मिल रही थीं. बताया जा रहा है कि इन धमकियों की वजह से ही उन्होंने अब सोशल मीडिया साइट ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर ही बना था सहारा

इससे पहले ट्विटर ने ही रहफ मोहम्मद को बचाया था. उन्होंने सउदी में होने वाले टॉर्चर से तंग आकर देश छोड़ दिया था, लेकिन उन्हें थाईलैंड में रोक दिया गया. इसके बाद उसने खुद को एक होटल के कमरे में बंद कर लिया और लगातार एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उनके ट्वीट से मामला दुनिया की नजर में आया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया गया. जब थाईलैंड के अफसरों ने उनसे बात करने के कोशिश की तो उन्होंने अफसरों को कहा- उन्हें राजनीतिक शरण चाहिए. वह वापस अपने देश नहीं जाना चाहती हैं. जब तक इसकी गारंटी नहीं मिलती वह यहां से नहीं जाएंगी.

मरने के लिए नहीं भेज सकते

जब रहफ ने अपने आप को थाईलैंड के होटल के कमरे में बंद कर लिया था तो थाईलैंड की अथॉरिटी ने UNHCR को दखल के लिए बुलाया. UNHCR ने रहफ को रिफ्यूजी स्टेटस भी दिया. थाईलैंड के इमिग्रेशन विभाग के एक आला अफसर ने कहा, अगर वो वापस जाना नहीं चाहती, तो हम उन्हें भेज नहीं सकते फिलहाल वो वापस जाना नहीं चाहती . हम उन पर दबाव नहीं बनाएंगे वो मुश्किल से भागी है, थाइलैंड हंसी-खुशी वाला देश है हम किसी को मरने के लिए नहीं भेज सकते हम ह्यूमन राइट्स के हिसाब से ही काम करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया से आया था ये जवाब

18 साल की रहफ मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलिया सरकार से मदद मांगी थी और खुद को शरण देने की बात कही थी. जिस पर ऑस्ट्रेलिया की सीनेटर ने जवाब दिया, मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि वो इस महिला को ऑस्ट्रेलिया लाने के लिए जो बन पड़ता है करें, ये हमारे लिए एक अवसर है हमारे उसूलों यानी आजादी, निष्पक्ष और सभ्य समाज को दिखाने का जहां लोकतंत्र और हर एक की आजादी का सम्मान किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रहफ का ट्विटर अकाउंट बता रहा है ये

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×