ADVERTISEMENTREMOVE AD

खशोगी हत्याकांड: सऊदी प्रिंस ने कबूला ‘मेरी निगरानी में हुई हत्या’

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी ली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने आखिरकार पिछले साल पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है. अगले हफ्ते प्रसारित होने वाली PBS डॉक्यूमेंट्री के मुताबिक, प्रिंस ने कहा है कि जमाल खशोगी की हत्या को उनकी निगरानी में अंजाम दिया गया है, वो इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं.

डॉक्यूमेंट्री के प्रिव्यू में क्राउन प्रिंस PBS के मार्टिन स्मिथ से कहते हैं, "ये सब मेरी निगरानी में हुआ. मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं." ये डॉक्यूमेंट्री 1 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्यूमेंट्री में क्या कहते दिखेंगे क्राउन प्रिंस?

मार्टिन स्मिथ ने प्रिंस से पूछा, 'क्या हत्यारों ने प्राइवेट गवर्नमेंट जेट्स का इस्तेमाल किया था.' इस पर प्रिंस ने कहा, 'मेरे पास अधिकारी और मंत्री हैं, उनको मेरी बात मानने की अथॉरिटी है. वो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं.'

इससे पहले क्राउन प्रिंस ने जमाल खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी लेने से साफ इनकार कर दिया था. हत्या से साफ मुकरने के बाद सऊदी की ओर से मर्डर के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराया गया था.

सऊदी कांसुलेट में हुई थी खगोशी की हत्या

बीते साल अक्टूबर में तुर्की के शहर इंस्ताबुल में लापता हुए सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी का सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्यारों ने पहले उनकी अंगुली काटी और फिर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया. एक अखबार ने ये दावा भी किया था उनके पास खशोगी की हत्या का ऑडियो है.

वॉशिंगटन पोस्ट के कॉलमनिस्ट खशोगी 2 अक्टूबर को जरूरी दस्तावेज लेने के लिए इंस्ताबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास गए थे. इसके बाद उनका पता नहीं चल पाया था. तब कहा जा रहा था कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की नीतियों की आलोचना करने की वजह से उनकी हत्या की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×