पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. शरीफ के अलावा उनकी पार्टी पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (नवाज) के कुछ कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज हुआ है. नवाज शरीफ के खिलाफ ये केस उनके सेना पर दिए गए बयान को लेकर हुआ है. उन्होंने 'सेना के राष्ट्रीय राजनीति में हस्तक्षेप करने की' आलोचना की थी.
पिछले महीने शरीफ की मुस्लिम लीग और आठ विपक्षी पार्टियों ने पाकिस्तानी सेना पर राजनीति में दखलंदाजी करने का आरोप लगाया था. इन पार्टियों ने सेना पर 2018 के चुनावों में धांधली करने का भी आरोप लगाया था. इसी चुनाव के बाद इमरान खान प्रधानमंत्री बने थे.
सेना सभी परेशानियों की जड़: शरीफ
नवाज शरीफ इस समय पाकिस्तान में नहीं हैं. भ्रष्टाचार केस में सात साल की सजा पाने के बाद शरीफ को मेडिकल इलाज के लिए जमानत मिली थी. इलाज के लिए शरीफ लंदन में हैं.
अपने लंदन स्थित घर से वीडियो बयान में शरीफ ने कहा है कि सेना का राजनीति में दखलंदाजी करना ही पाकिस्तान की सब परेशानियों की जड़ है. हालांकि, सेना ने इन आरोपों से इंकार किया है और चुनावों में धांधली की बात को भी खारिज किया है.
शरीफ के खिलाफ दर्ज हुए देशद्रोह केस में कहा गया है कि उन्होंने अपने भाषणों में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘अलग-थलग करने की वकालत’ की है.
पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने एक नया गठबंधन बनाया है, जिसका नाम पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) रखा गया है. इस गठबंधन ने देशभर में इमरान खान सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों का ऐलान किया है. PDM का कहना है कि खान की सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)