कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक महामारी घोषित किया है. इस बीमारी को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर भड़ास निकाली है.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर अख्तर कहा, 'आपको चमगादड़ को खाने या उसका खून और पेशाब पीने की क्या जरूरत है. इसकी वजह से पूरी दुनिया में यह वायरस फैल गया. मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं. उन्होंने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है. मुझे समझ नहीं आता कि आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली को कैसे खा सकते हैं. मुझे सच में बहुत गुस्सा आ रहा है.' हालांकि बाद में शोएब अख्तर ने अपने वीडियो से चीन से जुड़े हिस्से को हटा लिया.
दुनियाभर में कोरोना के मरीज 150,000 के पार
दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 150,000 से अधिक हो गई. इटली में शनिवार को कोरोनावायरस के 3,497 नए मामले दर्ज किये गये, जिससे वैश्विक आंकड़ा 151,797 पहुंच गया. इस संक्रमण से अब तक 137 देशों में 5,764 मौतें हुई हैं. पिछले साल दिसंबर से इटली में अब तक कुल 21,157 मामलों की पुष्टि हुई है और 1,441 मौतें दर्ज की गई हैं. चीन के बाद इटली इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
कोरोनावायरस से देश में दो मौत
भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 107 हो गए हैं. भारत में वायरस की वजह से दो मौतें हो चुकी हैं. पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था जब कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. एक 68 साल की महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
IPL पर BCCI की ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार 14 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ बोर्ड के मुख्यालय पर बैठक की, जहां फैसला लिया गया कि वे इस महीने के आखिर तक 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चलेंगे. इसके बाद ही वे आईपीएल के 13वें संस्करण के भाग्य को लेकर आगे कोई फैसला करेंगे. देशभर में जारी कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए शुक्रवार को स्थगित कर दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)