ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में अखबार के दफ्तर में अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत

दफ्तर में काम कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के एनापोलिस शहर में मशीनगन और स्मोक ग्रेनेड से लैस एक शख्स ने एक अखबार के दफ्तर पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक यह ‘लक्षित हमला' था. अधिकारियों का कहना है कि ‘कैपिटल गजट' अखबार पर यह हमला मैरीलैंड राज्य के रहने वाले शख्स ने किया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

अखबार के एक रिपोर्टर ने ट्वीट पर हमले के खौफनाक मंजर का विवरण दिया. उन्होंने बताया कि किस तरह हमलावर दफ्तर के कांच से बने गेट पर गोलियां बरसाता हुआ अंदर घुसा और कई कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं.

दफ्तर में काम कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दफ्तर में काम कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग

अखबार के रिपोर्टर फिल डेविस ने कहा, “ इससे ज्यादा खौफनाक कुछ भी नहीं हो सकता कि कई लोगों पर गोलियां चलाई जा रहीं हों और आपके मेज के नीचे छिपे रहने के दौरान बंदूकधारी फिर से बंदूक में गोलियां भर रहा हो.”

दफ्तर में काम कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग

मैरीलैंड की राजधानी एनापोलिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एने अरुंदेल काउंटी पुलिस के कार्यवाहक प्रमुख बिल क्राम्फ ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग मामूली तौर पर घायल हुए हैं.

क्राम्फ ने कहा , “ कैपिटल गजट पर हुआ यह हमला एक लक्षित हमला था.” उन्होंने कहा कि पुलिस को अब तक हमलावर के मकसद का पता नहीं चल सका है. लेकिन ‘‘ हम जानते हैं कि सोशल मीडिया के जरिए गजट को धमकियां भेजी जा रहीं थीं.” क्राम्फ ने कहा , “हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कौन सा अकांउट था और यह पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि असल में धमकियां किसने भेजी थी.”

0

अखबार के संपादक ने कहा- स्तब्ध हूं

कैपिटल गजट के संपादक जिम्मी डिबट्स ने ट्वीट किया कि इस घटना से वह “तबाह, उदास और स्तब्ध ” हैं. उन्होंने लिखा , “ मैं कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हूं , बस इतना जानता हूं कि कैपिटल गजट समाचारपत्र के संवाददाता और संपादक हर दिन अपना सबकुछ इस अखबार के नाम कर देते हैं. यहां हफ्ते में केवल 40 घंटे काम नहीं करना होता, न मोटी तनख्वाह मिलती है - बस हमारे समाज की कहानियां बताने का जुनून होता है.”

दफ्तर में काम कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग

गोलीबारी की यह घटना वर्जीनिया की 2015 की उस घटना की याद दिलाती है जिसमें एक स्थानीय टेलीविजन पर सीधे प्रसारण के दौरान दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के शिकार लोगों के साथ संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा, ‘‘पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ मेरी दुआएं हैं. मौके पर तत्काल पहुंचे सभी लोगों का शुक्रिया.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×