ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप के ‘मीडिया वॉर’ के सिपाही बनते अमेरिकी न्यूज एंकर

अमेरिकी चैनलों पर चलाई जा रही ‘स्क्रिप्टेड प्रोमो’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में 200 टेलीविजन चैनलों पर एक प्रोपगेंडा के तहत काम करने का आरोप लगा है. अमेरिका का सिंक्लेयर ब्रॉडकास्ट ग्रुप लगभग 200 टेलीविजन स्टेशनों का मालिक और ऑपरेटर है. इस ग्रुप पर अपने न्यूज एंकर को एक ‘स्क्रिप्टेड’ प्रोमो रिकॉर्ड करने के लिए ‘मजबूर’ करने का आरोप लगा है.

सीएनएन के ब्रायन स्टेलर ने ये आरोप लगाया है कि न्यूज एंकर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘फेक न्यूज’ वाली बयानबाजी से मिलती-जुलती बात बोल रहे हैं, जिसका वो हमेशा जिक्र करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज वेबसाइट डेडस्पिन की ओर से एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा गया है- अमेरिका के सबसे बड़े लोकल टीवी मालिक ने न्यूज एंकर्स को सैनिकों में बदल दिया है जो ट्रंप के लिए युद्ध कर रहे हैं.

अलग-अलग चैनलों पर एंकर्स एक ही ‘स्क्रिप्ट’ दोहराते दिख रहे हैं -“गैर जिम्मेदाराना, एक तरफा खबरें दिखाने का खतरनाक ट्रेंड चल पड़ा है जो हमारे देश को मुश्किल में डाल रहा है. पक्षपाती और झूठी खबरों को शेयर करना सोशल मीडिया पर बहुत आम हो गया है. “

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×