सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) में एक होटल पर आतंकवादी समूह अल-शबाब (Al Shabab) ने हमला कर दिया, जिसके बाद कम से कम 8 लोगों की मौत की सूचना मिली है. समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से यह जानकारी मिली है.
सोमालिया की सेना और अल-शबाब लड़ाकों के बीच अभी भी संघर्ष जारी है. अल शबाब के बंदूकधारियों ने हयात होटल पर हमला किया है. अधिकारी मोहम्मद अब्दिकादिर ने एएफपी को बताया कि, "सुरक्षा बलों ने इमारत में फंसे बच्चों सहित दर्जनों नागरिकों को बचाया है."
मीडिया की खबरों के अनुसार, सिक्यॉरिटी ऑफिसर अब्दुकादिर हसन ने कहा कि सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई है, बंदूकधारी अभी भी इमारत के अंदर छिपे हुए हैं.
हयात मोगादिशु में एक लोकप्रिय होटल है, इसी के आसपास कई अन्य होटल भी स्थित हैं. हयात में अक्सर सरकारी अधिकारी ठहरते हैं.
सरकारी सोमाली नेशनल न्यूज एजेंसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा कि पुलिस अधिकारी हमले को रोकने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं. एजेंसी ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें घटनास्थल के ऊपर से धुआं निकलता दिख रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)