ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण चीन सागर पर फैसला भारत के लिए है बेहद फायदेमंद

वियतनाम के साथ मिलकर भारत कर रहा है दक्षिण चीन सागर में तेल की खोज और निकासी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विदेश मंत्रालय के जवाब से साफ है कि अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण के दक्षिण चीन सागर पर दिए गए फैसले से भारत सरकार खुश है.

हेग में स्थित न्यायालय ने मंगलवार को चीन के दक्षिण चीन सागर पर दावे को खारिज कर दिया. गौरतलब है कि चीन 9 डैश लाइन तक अपना दावा जता रहा था, जो 1940 के एक मैप पर आधारित है.

हाल में एनएसजी मुद्दे पर चीन के विरोध के कारण यह फैसला भारत के लिए सुकून देने वाला लगता है.

वियतनाम के साथ मिलकर भारत कर रहा है दक्षिण चीन सागर में तेल की खोज और निकासी
दक्षिण चीन सागर विवाद में फिलीपींस ने अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

टाइम्स अॉफ इंडिया ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है. एशियन सिक्‍योरिटी इन एशिया-पैसिफिक सेंटर फॉर सिक्‍योरिटी स्टडीज, हवाई में प्रोफेसर डॉक्टर मोहन मलिक के मुताबिक, यह फैसला फिलीपींस के साथ-साथ भारत के लिए भी फायदेमंद है. 

फैसला भारत के आर्थिक (विशेषकर वियतनाम के पास दक्षिण चीन सागर में तेलशोधन की वजह से) और रणनीतिक हितों के लिए फायदेमंद है. इससे दक्षिण-एशियाई देशों में भारतीय सेना की बढ़ती गतिविधियों को कानूनी और रणनीतिक वैधता मिलती है.
प्रोफेसर मोहन मलिक

इस फैसले की वजह से चीन की भारत का विरोध करने की शक्ति कमजोर होगी, जिसकी वजह से भारत को एनएसजी की सदस्यता में बल मिलेगा.

अमेरिका ने इस मुद्दे पर सभी से न्यायाधिकरण की बात मानने की बात कही है. साथ में कहा कि यह कानूनी और आखिरी फैसला है.

गौरतलब है कि मंगलवार को चीन ने साफ कर दिया कि वो फैसले को नहीं मानता. वहीं पाकिस्तान ने इस मामले में चीन का समर्थन किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×