इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक SpaceX के पहले रेग्युलर NASA मिशन के तहत, चार अंतरिक्ष यात्री एक SpaceX रॉकेट पर ऑर्बिट में पहुंच चुके हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, रविवार को लॉन्च योजना के मुताबिक ही होता दिखा, जब Falcon 9 रॉकेट फ्लोरिडा स्थिति NASA के केनेडी स्पेस सेंटर से लिफ्ट ऑफ हुआ.
एलन मस्क की SpaceX कंपनी की पहली ऑपरेशनल ट्रिप पर ड्रैगन अंतरिक्षयान अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन ले जाएगा.
इससे तीन महीने पहले दो अंतरिक्ष यात्रियों वाली एक टेस्ट फ्लाइट ऑर्बिटिंग लैब से लौटी थी. यह व्यावसायिक अंतरिक्ष यात्रा के इतिहास में नए अध्याय की शुरुआत थी.
इस प्रक्षेपण के साथ ही SpaceX पहली निजी कंपनी बन गई, जिसने इंसानों को ऑर्बिट में भेजा हो. इससे पहले केवल तीन सरकारों - अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल है.
ताजा लॉन्च, जिसे क्रू-1 मिशन कहा जा रहा है, एलन मस्क द्वारा स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कोर्प्स की स्थापना के 18 साल बाद हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)