ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका में आर्थिक संकट की ऐसी मार, किल्लत के बीच देरी से छप रही स्कूलों की किताब

श्रीलंका में विदेशी भंडार की कमी के कारण कागज और अन्य आवश्यक सामग्री की कमी हो गयी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका (Sri Lanka Economic Crisis) में स्कूली पाठ्य पुस्तकों की छपाई में देरी होगी, क्योंकि विदेशी भंडार की कमी के कारण कागज और अन्य आवश्यक सामग्री की कमी हो गई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबो में पत्रकारों से बात करते हुए, शैक्षिक प्रकाशन विभाग के आयुक्त पी.एन. इलपेरुमा ने कहा कि डॉलर की कमी के कारण पर्याप्त मात्रा में कागज, स्याही और अन्य सामग्री का आयात नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि देश में ईंधन की कमी के कारण स्कूलों को पाठ्यपुस्तकों के वितरण में भी देरी होगी।

इलापेरुमा ने कहा कि कोविड महामारी का किताबों की छपाई पर भी प्रभाव पड़ा है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान एक बड़ा बैकलॉग बनाया गया था और इन्हें अभी भी साफ किया जा रहा है।

कमिश्नर जनरल के अनुसार, इस वर्ष 2.3 बिलियन एलकेआर (77 लाख डॉलर) की लागत से लगभग 3.25 करोड़ किताबों की छपाई की जानी चाहिए।

शैक्षिक प्रकाशन विभाग ने कहा कि वह नए स्कूल की अवधि शुरू होने से पहले सभी पुस्तकों को प्रिंट करने का प्रयास कर रहा है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×