ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंसा के बाद श्रीलंका में इमरजेंसी, कोलंबो में है टीम इंडिया

श्रीलंका के कैंडी शहर में बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका की सरकार ने देश में दस दिन के लिए आपातकाल लागू कर दिया है. सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद यह फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव चल रहा है. इसे लेकर श्रीलंका में लगातार हिंसा का दौर जारी है. माहौल बिगड़ने के बाद श्रीलंका सरकार ने एहतिहातन दस दिन के लिए आपातकाल लागू करने का फैसला लिया है, ताकि माहौल ठंडा पड़ सके.

बता दें कि भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेलने श्रीलंका गई हुई है. आज शाम श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में शाम 7.30 बजे भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है. लेकिन अब श्रीलंका में लगे आपातकाल के बीच मैच खेला जाएगा या नहीं, इसे लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंडी में भड़की थी सांप्रदायिक हिंसा

जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका के कैंडी शहर में बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव भड़का, जिसके बाद शहर में हिंसा फैल गई. इसके बाद सोमवार को कैंडी शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह हिंसा धीरे-धीरे दूसरे शहरों में भी फैलने लगी. बता दें कि श्रीलंका में मुस्लिम जनसंख्या दस फीसदी है, जबकि बौद्ध समुदाय की आबादी 75 फीसदी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×