ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sri Lanka: पूर्व PM के देश छोड़ने पर पाबंदी, तेल की किल्लत बढ़ी-आज के बड़े अपडेट

SriLanka चीन के साथ 4 अरब डॉलर की सहायता के लिए बातचीत कर रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मौजूदा वक्त में श्रीलंका (Sri Lanka) एक बड़े आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. श्रीलंका में प्रदर्शनकारी गुरुवार को सरकारी भवनों से पीछे हट गए, क्योंकि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने अपना इस्तीफा संसदीय अध्यक्ष महिंदा यापा अबेवर्धन को भेज दिया और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया गया. शुक्रवार को अभयवर्धन ने पुष्टि की कि उन्हें राजपक्षे का इस्तीफा मिल गया है और कहा कि कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. आइए जानते हैं श्रीलंका से जुड़े आज के बड़े अपडेट्स.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • महीनों से गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में राजपक्षे के पद छोड़ने के बाद कुछ शांति नजर आई है.

  • श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को कहा कि वह संवैधानिक समायोजन के जरिए संसद की शक्तियों को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.

  • शुक्रवार, 15 जुलाई को श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे को 28 जुलाई तक बिना अनुमति के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है.

  • श्रीलंका की सत्ताधारी पार्टी कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति के लिए नामित करेगी.

  • राष्ट्रपति सचिवालय के सामने मुख्य विरोध स्थल पर डेरा डाले हुए एक स्कूल शिक्षक 34 वर्षीय अरुणानंदन ने कहा, "आज हम बहुत खुश हैं कि राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया और हमें लगता है कि जब हम, लोग एक साथ आते हैं, तो हम सब कुछ कर सकते हैं, हम इस देश की असली ताकत हैं.

  • ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका चीन के साथ 4 अरब डॉलर की सहायता के लिए बातचीत कर रहा है.

  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने शुक्रवार को कहा कि वह श्रीलंका में मौजूदा आर्थिक संकट को लेकर काफी चिंतित है और देश के लिए राहत पैकेज पर जल्द से जल्द बातचीत फिर से शुरू करने के लिए मौजूदा स्थिति के समाधान की उम्मीद करता है.

  • NewsWire की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को संसद के माध्यम से होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • श्रीलंका में महीनों से चल रही ईंधन की किल्लत और तेज हो गई है. नागरिक बिना किसी रिफिल की गारंटी के कई दिनों तक पेट्रोल पंपों पर कतार में खड़े रहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×