ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका की आर्थिक संकट के बीच पहल, कम आय वाले परिवारों को विशेष भत्ता

श्रीलंका के मंत्री नालका गोडाहेवा ने ये जानकारी दी है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका सरकार मौजूदा आर्थिक संकट से प्रभावित निम्न-आय वाले परिवारों को मई से तीन महीने के लिए विशेष नकद भत्ता प्रदान करेगी। मास मीडिया मंत्री नालका गोडाहेवा ने मंगलवार को कहा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रेस वार्ता के दौरान, मंत्री ने कहा कि कम आय वाले परिवार देश में मौजूदा आर्थिक संकट से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, उन्हें तत्काल राहत प्रदान करने की आवश्यकता है।

गोडाहेवा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने सोमवार को विश्व बैंक समूह के तहत एक आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र, आकस्मिक आपातकालीन प्रतिक्रिया घटक (सीईआरसी) पूल फंडिंग के ढांचे के तहत मई से जुलाई तक विशेष भत्ता प्रदान करने को मंजूरी दी।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×