ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूडान की चीनी मिट्टी फैक्ट्री में ब्लास्ट, 18 भारतीयों की मौत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारतीय दूतावास घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सूडान की राजधानी खारतौम में चीनी मिट्टी की एक फैक्ट्री में विस्फोट होने और आग लगने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस ब्लास्ट में 18 भारतीयों की भी मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सरकार ने बताया कि सलोमी फैक्ट्री में विस्फोट उस समय हुआ, जब वहां एक ईंधन का टैंकर गैस अनलोड कर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंट्रल कमेटी ऑफ सूडान डॉक्टर्स ने पीड़ितों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर अपील की है. खारतौम राज्य पुलिस ने कहा कि घायलों को खारतौम, उत्तरी खारतौम और ओम्डर्मन शहरों के पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि इस घटना में कुछ भारतीयों मजदूरों के निधन की खबर को जानकर काफी दुख पहुंचा. भारतीय दूतावास घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

पुलिस के अनुसार, विस्फोट के कारण आसमान में काला धुंआ और आग की लपटें छा गईं, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. पास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मियों को वहां से खाली करा लिया गया.

अग्निशमनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां आपातकालीन सेवाओं को आसपास की फैक्ट्रियों में फैल रही आग को काबू में करने में परेशानी हो रही थी.

उद्योग और व्यापार मंत्री मदनी अब्बास और खारतौम के गवर्नर मोहम्मद अब्देल-रहमीन और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया.

सरकार ने बयान में कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×