ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में शादी में आत्मघाती हमला, 63 की मौत, 180 जख्‍मी

तालिबान ने एक बयान में हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोटकों से लैस आत्मघाती हमलावर ने एक शादी समारोह के दौरान सैकड़ों मेहमानों से भरे एक वेडिंग हॉल को निशाना बनाते हुए खुद को उड़ा लिया. इस वारदात में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई और 180 से अधिक घायल हो गए.

सरकार के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोलो न्यूज के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने आत्मघाती हमला होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विस्फोट 17 अगस्त की रात को करीब 10.40 बजे के आसपास हुआ.

जब विस्फोट हुआ, तो शहर-ए-दुबई वेडिंग हॉल मेहमानों से खचाखच भरा हुआ था. मरने वालों में महिलाएं और बच्चों की संख्या ज्यादा है.

वेडिंग हॉल पुलिस डिस्ट्रिक्ट 6 (पीडी6) में स्थित है, जिसमें फैज मोहम्मद कतीब रोड और चार कला-ए-चार देही इलाके शामिल हैं. ये जगह पश्चिमी काबुल में है, जो अफगानिस्तान के कई शिया हजारा अल्पसंख्यकों का घर है.

सूत्रों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है.

तालिबान ने एक बयान में हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है.

कुछ दिन पहले भी हुआ था हमला

इससे कुछ दिन पहले, काबुल के इसी जिले में एक और धमाका हुआ था, जिसमें 14 लोग मारे गए थे. 145 से ज्यादा लोग हमले में घायल हो गए थे. 7 अगस्त को हुए इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×