ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानः SC ने पलटा फैसला, 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग

डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर संसद भंग करने की सिफारिश की थी और इमरान खान दोबारा चुनाव चाहते थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले की वैधता और नेशनल असेंबली को भंग करने से जुड़े एक स्वतः संज्ञान मामले पर अपना निर्णय दे दिया है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर का फैसला पलट दिया है और संसद को बहाल कर दिया है. अब 9 अप्रैल को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ ने कहा कि इस फैसले से संविधान बचा है और पाकिस्तान बचा है.

इसके अलावा इमरान खान सरकार में कानून मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि, इस फैसले में कई लूपहोल्स हैं. हमें 1940 वाली आजादी जैसी जद्दोजहद करनी पड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसले आने से पहले ही सुप्रीम कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. पाकिस्तान के मीडिया के टेलीविजन फुटेज में कोर्ट के बाहर दंगारोधी कमांडो तैनात दिख रहे थे.

इमरान के खिलाफ 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव

इमरान खान सरकार के खिलाफ 28 मार्च को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था. विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने इस अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया था. उस समय उन्होंने कहा कि इमरान खान सरकार अल्पमत में और विपक्ष के पास 172 से भी ज्यादा सांसद हैं.

3 अप्रैल को डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया था. उन्होंने अनुच्छेद 5 का हवाला देते हुए विपक्ष के इस प्रस्ताव को खारिज किया था.

पाक सुप्रीम कोर्ट ने मामले को स्वतः संज्ञान में लिया

डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी द्वारा अविश्वात प्रस्ताव खारिज किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को स्वतः संज्ञान में ले लिया था. उसके बाद कई बार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली. लेकिन, आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.

इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर क्या बोला था?

इमरान खान ने कहा था कि नेशनल असेंबली के स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को रिजेक्ट किया है. ये एक बाहर से प्लान किया हुआ अविश्वास प्रस्ताव था. इसके पीछे एक फॉरेन एजेंडा था. आज स्पीकर ने उसको रिजेक्ट किया है. मैं सारी कौम को आज मुबारक देता हूं. मुझे कल से इतने लोग पैगाम दे रहे थे. वे परेशान थे कि ये क्या हो रहा है.

सारी कौम के सामने ये एक गद्दारी हो रही थी. गद्दार बैठे हुए थे और साजिश हो रही थी. मैं उनको पैगाम देना चाहता हूं कि घबराना नहीं. अल्लाह इस कौम के ऊपर देख रहा है. इस तरह की साजिश कौम कामयाब नहीं होने देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×