स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में शुक्रवार को हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. घायलों में से एक के अस्पताल में दम तोड़ने के बाद यह संख्या बढ़कर चार हुई है. इस हमले में 15 लोग घायल हुए थे.
यह हादसा तब हुआ जब एक शख्स ने भीड़ के ऊपर लॉरी चढ़ा दी. एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर हुए इस हमले में अब 4 लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए. घटना वाली जगह पर गोली चलने की भी खबरें थी. घटनास्थल पर लोग अफरातफरी में भागते नजर आए. हमले की जगह से कुछ ही दूरी पर स्टॉकहोम सेंट्रल स्टेशन को खाली कराया गया था.
आपको बता दें कि ये घटना स्टॉकहोम में भारतीय दूतावास से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना में कोई भी भारतीय कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है.
भारत की राजदूत मोनिका मेहता ने एएनआई को बताया कि उन्होंने सड़क पर दो लोगों का शव देखा. हेलीकॉप्टर उड़ते देखा, साथ ही तेज आवाजें भी सुनी.
स्वीडन के प्रधानमंत्री ने आतंकी हमला करार दिया
स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि बीयर ले जाने वाले एक ट्रक ने डिपार्टमेंट स्टोर के बाहर लोगों को रौंद दिया जिससे अब तक चार लोगों की मौत हो गयी है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पीएम मोदी ने शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टॉकहोम हमले की निंदा की है, पीएम ने अपने ट्वीट में कहा है- दुख के समय में हम स्वीडन के साथ हैं.
फ्रांस में हुआ था ऐसा हमला
आपको बता दें कि पिछले साल फ्रांस के नीस शहर में भी ऐसी ही घटना हुई थी. हमलावर ने ट्रक को एक समारोह के दौरान जुटी भीड़ के बीच घुसा दिया था. घटना में 84 लोगों की मौत हो गई थी. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)