ऑस्ट्रेलिया (Australia) के शहर सिडनी (Sydney) के एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall Stabbing) में दिल दहला देने वाली घटना हुई. शनिवार, 13 अप्रैल को एक शख्स ने कई लोगों पर अचानक चाकू से वार कर दिया. इस घटना में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं जिसमें एक 9 महीने का बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने घटना के दौरान ही आरोपी पर फायरिंग की जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
आखिर हुआ क्या था?
यह घटना सिडनी के वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल की है. यह सिडनी का एक प्रमुख शॉपिंग सेंटर है और प्रसिद्ध बॉन्डी बीच के करीब है. घटना वीकेंड यानी शनिवार को हुई जिस वजह से उस जगह पर सैकड़ों लोग थे, जिनमें कई परिवार और छोटे बच्चे भी शामिल थे.
असिस्टेंट कमिश्नर एंथनी कुकी ने बताया कि संदिग्ध हमलावर शॉपिंग मॉल में तीन बजकर 10 मिनट पर घुसा. इसके बाद वो कुछ देर के लिए बाहर गया और फिर तीन बजकर 20 मिनट पर दोबारा आकर लोगों पर हमला कर दिया.
पुलिस ने कहा कि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि हमलावर ने शॉपिंग सेंटर में आम लोगों पर हमला क्यों किया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस हमलावर की पहचान नहीं कर पाई थी.
पुलिस ने बाताया कि आरोपी ने कम से कम 9 लोगों पर चाकू से हमला किया है. घटना स्थल के पास मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी ने हमलावर का सामना किया और जैसे ही आरोपी ने पुलिसकर्मी की ओर चाकू बढ़ाया तो महिला पुलिस ने उसे गोली मार दी.
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हमलावर टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ दिख रहा है और उसके हाथ में चाकू है.
कमिश्नर वेब से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या ये हत्याएं टारगेटेड (लक्षित) थीं, क्योंकि मरने वालों में से 5 औरतें हैं? उन्होंने कहा:
"इस समय हम ये नहीं जानते हैं. ऐसी अटकलें लगाना जल्दबाजी होगी. पुलिस आरोपी के बैग्राउंड की जांच करेगी. हो सकता है कि हमला टारगेट बनाकर न किया गया हो बल्कि यह रैंडम हो. फिलहाल इस पर कुछ कहना जल्दबाजी ही होगी."कमिश्नर वेब
पुलिस से आगे पूछा गया कि क्या यह आतंकवाद से संबंधित है, तो कमिशन्र ने कहा: "इस समय ऐसा नजर नहीं आ रहा. लेकिन जैसे-जैसे हम जांच में आगे बढ़ते हैं, और इस शख्स का बैग्राउंट देखेंगे - उसका घर, गाड़ी, सहयोगी, तभी पता चल पाएगा."
प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि, अधिकारी जनता को प्राथमिकता के तौर पर अपडेट करेंगे "क्योंकि हम समझते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई जनता इस घटना से बहुत सदमे में होगी".
प्रधानमंत्री अल्बानीज ने आरोपी पर गोली चलाने वाली पुलिस अधिकारी को "हीरो" बताते हुए कहा: "इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्होंने अपनी कार्रवाई से लोगों की जान बचाई.. आज रात हम सभी के लिए, बॉन्डी जंक्शन के विनाशकारी दृश्य शब्दों या समझ से परे हैं."
घटना का आंखों देखा हाल बताते चश्मदीद
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने दो छोटे बच्चों के साथ पास के एक कैफे में मौजूद एक गवाह ने कहा कि, "यह नरसंहार था."
वहीं नाम न छापने की शर्त पर एक शख्स ने एबीसी न्यूज को बताया कि उसने एक व्यक्ति को अचानक "लोगों को अंधाधुंध चाकू मारते हुए" देखा.
एक घायल महिला को फर्श पर पड़ा हुआ देखकर परेशान दिख रही एक महिला ने बीबीसी से कहा, "यह पागलपन था."
बीबीसी को जेसन डॉकसन ने बताया कि उन्होंने "लोगों को चिल्लाते हुए, भागते हुए" सुना और वे पुलिस अधिकारी के पीछे चलने लगे. उन्होंने कहा कि "बड़े ब्लेड" से लैस वह आदमी "हमारी ओर आने लगा और मैंने केवल यही सुना कि 'इसे नीचे रखो' और फिर उसने उसे गोली मार दी". "अगर उसने उसे गोली नहीं मारी होती, तो वह आगे बढ़ता रहता, वह उग्र था."
कपड़े की दुकान सीओएस में काम करने वाले राशदान अकाशाह ने बीबीसी से कहा कि उन्होंने एक आदमी को एक पोल जैसा कुछ पकड़े हुए एस्केलेटर पर हमलावर का सामना करते देखा. उन्होंने कहा, "मैंने एक आदमी को हत्यारे से लड़ते देखा. उसने पोल जैसा कुछ पकड़ा था. और एस्केलेटर पर उसे फेंकने की कोशिश कर रहा था."
अकाशाह ने कहा कि जब हमला शुरू हुआ तो "हर कोई भागने लगा मैंने स्टोर का दरवाजा बंद करने के लिए अपने मैनेजर से कहा. यह हमारे स्टोर के ठीक सामने था."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)