ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान: तालिबान ने हजारा नेता अब्दुल अली मजारी की मूर्ति को धमाके से उड़ाया

अल्पसंख्यक हजारा मिलिशिया नेता अब्दुल अली मजारी को 1996 में तालिबान ने मारा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों के अनुसार, तालिबान (Taliban) ने 1990 के दशक में अफगानिस्तान (Afghanistan) के गृहयुद्ध के दौरान उसके खिलाफ लड़ने वाले हजारा नेता, अब्दुल अली मजारी (Abdul Ali Mazari) की मूर्ति को धमाके में उड़ा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिया मिलिशिया नेता अब्दुल अली मजारी को 1996 में तालिबान ने उस समय मारा था जब इस्लामिक आतंकवादियों ने प्रतिद्वंद्वी सरदारों से सत्ता हथिया ली थी.अब्दुल अली मजारी अफगानिस्तान के हजारा अल्पसंख्यक, शियाओं के लिए एक चैंपियन नेता थे, जिन्हें सुन्नी बहुल तालिबान के पहले शासन के दौरान सताया गया था.

अब्दुल अली मजारी की यह मूर्ति मध्य बामियान प्रांत में खड़ी थी. यहीं पर तालिबान ने अमेरिका के नेतृत्व वाले आक्रमण से कुछ समय पहले 2001 में बुद्ध की 1,500 साल पुरानी दो विशाल मूर्तियों को उड़ा दिया था. तालिबान ने दावा किया था कि बुद्ध ने मूर्तिपूजा पर इस्लाम के निषेध का उल्लंघन किया है.

अल्पसंख्यक हजारा मिलिशिया नेता अब्दुल अली मजारी को 1996 में तालिबान ने मारा था

2001 में तालिबान के हमले के पहले और बाद बामियान बुद्ध की मूर्ति 

(फोटो- विकीमीडिया )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×