ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगान महिलाओं को अपने लड़ाकों से शादी के लिए मजबूर कर रहा तालिबान: रिपोर्ट

Afghanistan: 90 दिनों में Kabul पर हो सकता है कब्जा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के बढ़ते कब्जे के बीच उत्पीड़न, नागरिकों पर हिंसा और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की खबरें भी आने लगी हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी नियंत्रण वाले शहरों में महिलाओं को संगठन के लोगों से शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान अब अफगानिस्तान की 13 प्रांतीय राजधानियों का नियंत्रण पा चुका है. 13 अगस्त को लंबी लड़ाई के बाद हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह (Lashkar Gah) भी तालिबान कब्जे में चली गई.

इससे पहले तालिबान ने देश के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहर- कंधार (Kandahar) और हेरात (Herat) पर कब्जा कर लिया था. तालिबानी नियंत्रण वाले इलाकों में लोगों ने पकड़े गए सैनिकों को मारे जाने की पुष्टि की है.

WSJ ने 13 अगस्त को रिपोर्ट किया कि काबुल पहुंचने वाले नागरिक लोगों पर बेवजह हमले और पकड़े गए अफगान सैनिकों को मारे जाने की पुष्टि कर रहे हैं. साथ ही बताया गया है कि तालिबान अपने नियंत्रण वाले इलाकों में समुदायों से अविवाहित महिलाओं को उसके लड़ाकों की 'बीवी' बनने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
0

तालिबान ने सार्वजानिक रूप से कहा था कि उसके नियंत्रण वाले इलाकों में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन उसकी कार्रवाई से कुछ और ही तस्वीर सामने आ रही है.

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने 12 अगस्त को सरेंडर करने वाले अफगान सैनिकों की तालिबान के हाथों हत्या की आलोचना की थी. दूतावास ने ट्विटर पर लिखा, "ये बहुत परेशान करने वाली बात है और ये युद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकता है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका, ब्रिटेन सैनिक भेज रहे

अमेरिका का अफगानिस्तान मिशन अगले कुछ हफ्तों में खत्म होने जा रहा है, लेकिन तालिबान के बढ़ते नियंत्रण को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन 3000 अतिरिक्त सैनिक काबुल एयरपोर्ट भेज रहे हैं. ये सैनिक अमेरिकी दूतावास को आंशिक रूप से खाली कराने में मदद करेंगे.

वहीं, ब्रिटेन भी 600 सैनिक अफगानिस्तान भेज रहा है. ये सैनिक ब्रिटिश नागरिकों को अफगानिस्तान से निकलने में मदद देंगे. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सैनिक ब्रिटिश नागरिकों को जरूरत पड़ने पर सुरक्षा और लॉजिस्टिकल मदद देंगे. माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में अभी 4000 ब्रिटिश नागरिक मौजूद हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

90 दिनों में काबुल पर हो सकता है कब्जा

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने इंटेलिजेंस का जिक्र करते हुए कहा कि तालिबान अगले 90 दिनों में काबुल पर कब्जा कर सकते हैं. अधिकारी का कहना है कि अगले 30 दिनों में तालिबान काबुल को अलग-थलग कर सकता है.

अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर रॉयटर्स से कहा काबुल पर नया आकलन तालिबान के बढ़ते क्षेत्रीय कब्जे की वजह से आया है. हालांकि, उनका कहना है कि अगर अफगान सुरक्षा बल प्रतिरोध तेज करते हैं तो इसे रोक सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×