ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान:मुल्ला हसन अखुंद होगा तालिबान की अंतरिम सरकार के PM,बरादर डिप्टी PM

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के साथ अफगानिस्तान पर नियंत्रण हासिल कर लिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान में तालिबान सरकार (Taliban in Afghanistan) का नेतृत्व करेंगे. तालिबान ने 7 सितंबर को अपनी अंतरिम सरकार के सदस्यों का ऐलान कर दिया है. अखुंद तालिबान सरकार के प्रधानमंत्री होंगे. मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर डिप्टी पीएम होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोहा में तालिबान के राजनीतिक ऑफिस के प्रमुख अब्दुल गनी बरादर ने अमेरिका के साथ बातचीत का नेतृत्व किया था, जिसमें दोनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए और अफगानिस्तान से अमेरिका की अंतिम वापसी हुई.

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि आमिर खान मुत्ताकी अफगानिस्तान के एक्टिंग विदेश मंत्री होंगे, जबकि तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब एक्टिंग रक्षा मंत्री के रूप में काम करेंगे. हक्कानी नेटवर्क के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी अंतरिम सरकार में एक्टिंग गृहमंत्री के रूप में काम करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×