मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान में तालिबान सरकार (Taliban in Afghanistan) का नेतृत्व करेंगे. तालिबान ने 7 सितंबर को अपनी अंतरिम सरकार के सदस्यों का ऐलान कर दिया है. अखुंद तालिबान सरकार के प्रधानमंत्री होंगे. मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर डिप्टी पीएम होंगे.
दोहा में तालिबान के राजनीतिक ऑफिस के प्रमुख अब्दुल गनी बरादर ने अमेरिका के साथ बातचीत का नेतृत्व किया था, जिसमें दोनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए और अफगानिस्तान से अमेरिका की अंतिम वापसी हुई.
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि आमिर खान मुत्ताकी अफगानिस्तान के एक्टिंग विदेश मंत्री होंगे, जबकि तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब एक्टिंग रक्षा मंत्री के रूप में काम करेंगे. हक्कानी नेटवर्क के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी अंतरिम सरकार में एक्टिंग गृहमंत्री के रूप में काम करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)