ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरुष रिश्तेदार के बिना अफगान महिलाओं को लंबी यात्रा की अनुमति नहीं: तालिबान

तालिबानी फरमान- सभी वाहन मालिकों से केवल इस्लामिक हिजाब पहनने वाली महिलाओं को ही बैठाने का दिया निर्देश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के वापसी के बाद महिलाओं के मानवाधिकार का संकट गहराता जा रहा है. तालिबान अधिकारियों ने रविवार, 26 दिसंबर को कहा कि कम दूरी के अलावा कहीं भी यात्रा करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को यातायात सुविधा की पेशकश नहीं की जानी चाहिए जब तक कि उनके साथ कोई करीबी पुरुष रिश्तेदार मौजूद न हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी दिशा-निर्देश में सभी वाहन मालिकों से केवल इस्लामिक हिजाब पहनने वाली महिलाओं को ही बैठाने का निर्देश दी गया है.

शिष्टाचार से जुड़े मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक अकिफ मुहाजिर ने रविवार, 26 दिसंबर को न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि

"45 मील (72 किलोमीटर) से अधिक की यात्रा करने वाली महिलाओं को सवारी की पेशकश नहीं की जानी चाहिए, अगर उनके साथ परिवार का कोई सदस्य नहीं है."

मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट रूप से यह निर्दिष्ट किया कि यह एक करीबी पुरुष रिश्तेदार ही होना चाहिए. सादिक अकिफ मुहाजिर ने बताया कि कहा कि परिवहन की सुविधा चाहने वाली महिलाओं के लिए भी हिजाब की आवश्यकता होगी. मंत्रालय के निर्देश में लोगों से अपने वाहनों में संगीत बजाना बंद करने के लिए भी कहा गया है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर किये गए यह गाइडलाइन्स मंत्रालय द्वारा अफगानिस्तान के टेलीविजन चैनलों को महिला कलाकारों वाले ड्रामा और सीरियल्स न प्रसारित करने के आदेश के हफ्तों बाद आया है.

साथ ही मंत्रालय ने महिला टीवी पत्रकारों से भी टीवी पर आने के दौरान हिजाब पहनने को कहा था.

अगस्त में सत्ता संभालने के बाद से, तालिबान ने 1990 के दशक में सत्ता में अपने पहले कार्यकाल की तुलना में एक नरम शासन का वादा करने के बावजूद, महिलाओं और लड़कियों पर कई प्रतिबंध लगाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×