अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में आज मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 60 लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर आ रही है. एक अफगान अधिकारी ने ये जानकारी दी है. आतंकियों ने बसों और कारों पर हमला करके इन लोगों को बंधक बनाया था. इसके बाद आतंकियों ने बंधक बनाए गए लोगों के 60 में से 33 लोगों को रिहा करने की बात भी कही है.
शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि हमला गारेष्क जिले में हुआ है. तालिबान ने बंदूकों के बल पर बसों और कारों को रोका. यह पता नहीं चला है कि तालिबानी लड़ाके अपहृत यात्रियों को कहां लेकर गये हैं.मोहम्मद इस्माइल (जिला पुलिस प्रमुख), हेलमंद
वहीं, हेलमंद के पुलिस प्रमुख जनरल अका नूर केंटोज ने आज कहा है कि अफगान सुरक्षा बलोंं ने अपहृत यात्रियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरु कर दिया है.
उन्होंने कहा कि अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि हमले का शिकार हुई बसों और कारों में कितने सरकारी कर्मचारी यात्रा कर रहे थे.
हेलमंद के परिवहन निदेशक अब्दुल गफूर तोखी ने कहा कि आज के हमले में तालिबान ने मुख्य राजमार्ग पर कुछ बसों और 15 अन्य वाहनों को रोका था.
उन्होंने कहा कि इन वाहनों की तलाशी ली गई जिससे लगता है कि किसी व्यक्ति विशेष या कोई सामान खोज रहे थे तथा उनके पास इन वाहनों की तलाशी लेने का काफी वक्त था.
तलिबान द्वारा गर्मियों के हमले की योजनाओंं के तहत हमले तेज किए गए हैं और यह अपहरण भी उसी का हिस्सा है. आतंकवादी अक्सर सिविल सेवकों, या काबुल सरकार के लिए काम करने वालों को निशाना बनाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)