अफगानिस्तान में लगातार तालिबान (Taliban) की दहशत बढ़ती जा रही है. अब इस आतंकी संगठन ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार के मीडिया हेड की हत्या कर दी है. तालिबान के आतंकियों ने सरकार के मीडिया इनफॉर्मेशन सेंटर के बड़े अधिकारी की हत्या एक मस्जिद में की. साथ ही अफगान सरकार को ये चेतावनी दी गई है कि अगर एयर स्ट्राइक होती रहीं तो ऐसे ही बड़े अधिकारियों को टारगेट किया जाएगा.
अफगानिस्तान ने की निंदा
बता दें कि इस हत्या के बाद तालिबान ने खुद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अफगानिस्तान सरकार को चेतावनी दी थी. मुजाहिद्दीन ने एक स्पेशल अटैक के तहत इस हत्या को अंजाम दिया. तालिबान ने जिस मीडिया अधिकारी की हत्या की है, उनका नाम दावा खान मेनपाल था.
अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से एक बार फिर आतंकियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है.
अफगानिस्तान में पैर पसार रहा तालिबान
इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता ने ये दावा किया था कि, उन्होंने अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. साथ ही तालिबान का ये भी दावा है कि सेना के कई जवान भी उनकी तरफ हाथ बढ़ा रहे हैं. बता दें कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी फोर्स हटाने का फैसला किया था, जिसके बाद से ही तालिबान लगातार हमलावर है. अफगानिस्तानी सेना के साथ रोजाना आतंकियों की मुठभेड़ होती है. अफगान सेना एयर स्ट्राइक के जरिए तालिबानियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)