ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान:राजधानी काबुल पर तालिबान का साया,हेलिकॉप्टर से निकले अमेरिकी अधिकारी

काबुल पर कब्जे के बाद पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान की पकड़ हो जाएगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

काबुल पर तालिबानी कब्जे का संकट बहुत ज्यादा गहरा हो गया है. काबुल को चारों तरफ से तालिबानी लड़ाकों ने घेर लिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक कई तालिबानी लड़ाके काबुल के भीतर घुस चुके हैं. हालांकि एक तालिबानी प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें काबुल के गेट पर रुकने को बोला गया है. इस बीच हेलिकॉप्टर की मदद से अमेरिकी अधिकारियों को काबुल से निकाला जा रहा है.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों के हवाले से लड़ाकों के शहर के भीतर दाखिल होने की बात कही है.

तालिबान ने जारी किया वीडियो स्टेटमेंट- अल जजीरा

वहीं अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने ऑनलाइन एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने लड़ाकों को काबुल के दरवाजों को पार ना करने का निर्देश जारी किया है. तालिबान का कहना है, "अभी बातचीत चल रही है ताकि हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी सुरक्षा के साथ पूरी हो सके, जिसमें जान-माल और किसी के सम्मान का नुकसान ना हो और काबुली लोगों की जान ना जाए."

तालिबान ने एक और वीडियो रिलीज किया है जिसमें उन्होंने बैंक, मर्चेंट और दूसरे उद्यमियों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि उनकी संपत्ति, पैसा और संस्थानों को सशस्त्र समूह द्वारा प्रभावित नहीं किया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद लोग काबुल छोड़कर भाग रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर काबुल पर तालिबान का कब्जा हो जाता है, तो पूरा अफगानिस्तान तालिबान की पकड़ में आ जाएगा. पिछले दो दिनों में तालिबान मजार-ए-शरीफ और जलालाबाद जैसे बड़े शहरों पर भी कब्जा कर चुका है.

अमेरिकी अधिकारियों को काबुल से निकाला गया

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक अमेरिका ने हेलिकॉप्टर से अपने अधिकारियों को काबुल से निकाल लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तालिबानी हर तरफ से काबुल में घुस रहे हैं.

अफगान प्रेसिडेंशियल पैलेस के एक अधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि शहर में कई जगहों से फायरिंग की आवाज आ रही है, लेकिन फिलहाल काबुल अफगान सरकार के सिक्योरिटी फोर्स के कब्जे में है.

पढ़ें ये भी: अफगानिस्तान: पंजशीर के नेता अहमद मसूद बोले- तालिबान के साथ बात करने को तैयार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×